बिहार सरकार ने गुरुवार को कई अधिकारियों के तबादले किए जिनमें सबसे अधिक चर्चे में बने रहे IAS अधिकारी के के पाठक(KK Pathak). जिनका विभाग अब बदल दिया गया है. के के पाठक इन दिनों लंबी छुट्टी पर हैं. इस बीच सरकार ने के के पाठक का तबादला कर दिया. शिक्षा विभाग से हटाकर उन्हें अब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. के के पाठक का तबादला हुआ तो ये खबर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चे में रही. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते दिखे. कोई खुश हो रहा था तो कोई इस खबर से निराश भी दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें