भागलपुर, राश्दि आलाम : संपत्ति में हिस्सा मांगने से नाराज पिता ने अन्य आरोपित के साथ पिता ने पुत्र की हत्या करवाया. पुत्र की हत्या करने वाले पिता घोघा थाना के फुलकिया एनएच 80 निवासी पोखरी मंडल उर्फ राम बिलास मंडल है. इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने नवगछिया थाना में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया.
बेटे ने दिया था जान से मारने की धमकी : आरोपी
पुलिस ने बताया कि पोखरी मंडल ने पुलिस पूछताछ में अपनी स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने दो शादी की है. अभिनंदन कुमार इनकी पहली पत्नी का पुत्र था, जो अपनी मां के साथ करीब 20 वर्ष से ननिहाल छोटी परवत्ता में रहता था. अभिनंदन कापरी अपने पिता पोखरी मंडल उर्फ राम बिलास मंडल से जमीन, जायदाद एवं संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था. हिस्सा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया था.
हत्या कर शव को गंगा नदी में बहाया
पोखरी मंडल उर्फ राम बिलास मंडल ने अपनी दूसरे पत्नी के भाई छोटी परवत्ता निवासी छोटू कापरी के साथ मिलकर अभिनंदन कापरी के हत्या का षंडयंत्र रचा. योजना के तहत छोटू कापरी ने अभिनंदन कापरी को विश्वास में लेकर छोटी परवत्ता से घोघा आ गया. घोघा के प्रशस्तीडीह में गंगा नदी किनारे अभिनंदन की हत्या कर शव को गंगा नदी में बहा दिया.
मृतक की मां ने दर्ज कराया था FIR
14 जुलाई को मृतक अभिनंदन की मां के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि छह जुलाई की रात्रि में इनके पुत्र अभिनंदन कापरी को गांव के ही छोटी कापरी घर से बुलाकर ले गया था. जिसका आज तक कोई पता नहीं है. इस संबंध में परवत्ता थाना में सात जुलाई को प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया कि वादिनी के पुत्र अभिनंदन कुमार को छोटु कापरी के द्वारा घोघा के प्रशस्तीडीह में नदी किनारे ले जाकर हत्या कर शव को बहा दिया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
27 मार्च को कापरी को किया गया था गिरफ्तार
मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्त छोटु कापरी को पुलिस ने 27 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी उपरांत इन्होनें अपने बयान में मृतक के पिता एवं अन्य के साथ मिलकर अभिनंदन की हत्या कर देने की बात स्वीकार किये. अभियुक्त छोटु कापरी के बयान के आधार पर दो अप्रैल को कांड के मुख्य आरोपी (मृतक के पिता) पोखरी मंडल उर्फ राम बिलास मंडल को एनएच० 80 फुलकिया से गिरफ्तार किया गया. घटना में संलिप्त अन्य वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी की जा रही है. इस मामले में अभी तक पुलिस शव को बरामद नहीं कर पाई है. नवगछिया एसपी ने यह भी आदेश दिया हैं कि गंगा नदी कनारे क्षेत्र के थाना में सम्पर्क कर पता करे कि पुलिस ने अभिनंदन कापरी का शव तो बरामद नहीं किया. या अज्ञात शव इस क्षेत्र में मिला हैं तो यह भी जांच करें कि वह शव अभिनंदन कापरी का तो नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Waqf Bill : वक्फ बिल पास होते ही बागी हुए JDU के विधायक, बोले- कल सब नंगे हो गए
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट