नृत्य प्रदर्शन से जीता दर्शकों का दिल
बता दें कि डॉ. विजयलक्ष्मी ने दो गानों पर भरतनाट्यम शैली में नृत्य कर सभी दर्शकों का दिल जीत लिया. डॉ. विजयलक्ष्मी वर्तमान में बिहार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव के पद पर सेवा दे रही हैं. उनका संगीत और नृत्य के प्रति शुरू से जुड़ाव रहा है. 1995 बैच की IAS अधिकारी विजयलक्ष्मी मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहनेवाली हैं.
Also Read: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन से मिले Tejashwi Yadav, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी जानकारी…
40 साल की आयु में सीखा भरतनाट्यम
उन्होंने 2008 में भरतनाट्यम सीखने का संकल्प लिया था. उस समय उनकी उम्र 40 वर्ष थी. उसके बाद पटना के भारतीय नृत्य कला मंदिर में उन्होंने दाखिला लिया. राजगीर महोत्सव जैसे मंचों पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. डॉ. विजयलक्ष्मी के पति डॉ. एस. सिद्धार्थ का भी दक्षिण भारतीय संस्कृति से गहरा संबंध है. वे नृत्य व कला में अपनी पत्नी का भरपूर सहयोग करते हैं. डॉ विजयलक्ष्मी अपने व्यस्त प्रशासनिक जीवन के बावजूद भी अपनी कला के प्रति समर्पित हैं.