चैती छठ को लेकर गया में घाटों पर किया गया खास इंतजाम, मेयर ने तैयारियों को जांचा
चैती छठ को लेकर नगर निगम की तरफ से गया के 19 घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, सहित अन्य इंतजाम किये गये हैं. घाटों पर पर्याप्त जल मिले, इसके लिए कुंड बनाये गये हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी, इसका विशेष ख्याल रखा गया है.
By Prashant Tiwari | April 2, 2025 7:01 PM
चैती छठ को लेकर नगर निगम ने शहर के 19 छठ घाटों पर विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसी क्रम में बुधवार को मेयर डॉ विरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, नगर आयुक्त कुमार अनुराग व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य डॉ अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ने छठ घाटों की तैयारियों का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने केंदुई घाट का निरीक्षण कर घाटों पर छठ व्रतियों के लिए विशेष सुविधा व साफ-सफाई का निर्देश दिया. इसके अलावा सूर्यकुंड तालाब, पिताहमहेश्वर घाट सहित विभिन्न घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया.
19 घाटों पर किये गये विशेष इंतजाम : मेयर
मेयर ने आलाधिकारियों को छठ व्रतियों को किसी प्रकार से असुविधा न हो, इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया. मेयर ने कहा कि चैती महापर्व को लेकर नगर निगम द्वारा 19 घाटों पर विशेष इंतजाम किये गये हैं. जहां पानी नहीं है, वहां जेसीबी से कुंड तैयार किये गये हैं. 41 चेंजिंग रूम, 13 वाच टावर, 10 कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति, कारपेट सहित कई व्यवस्था घाटों पर की गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि चैती महापर्व को लेकर नगर निगम के द्वारा शहर के प्रमुख 19 घाटों पर तैयारी की गयी है. साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चेंजिंग रूम, सहित अन्य इंतजाम किये गये हैं. घाटों पर पर्याप्त जल मिले, इसके लिए कुंड बनाये गये हैं. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार से परेशानी नहीं होगी, इसका विशेष ख्याल रखा गया है.
वहीं निगम की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर कई घाटों का निरीक्षण किया गया है, जिसमें केंदुई घाट, पितामहेश्वर घाट, झारखंडेश्वर घाट, महादेव घाट, राय बिंदेश्वरी घाट सहित अन्य कई घाट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि गर्मी होने के कारण नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है, ऐसी स्थिति में जेसीबी के माध्यम से घाट बनाने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि जहां-जहां नाले का पानी बह रहा है, वहां अस्थायी पुल बनाया गया है. ताकि, छठ व्रतियों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो. हर तरह की सुविधा देने का प्रयास नगर निगम की ओर से किया जा रहा है. मौके पर पार्षद प्रतिनिधि साकेत सिंह भगत, उप नगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद, स्वच्छता पदाधिकारी मोनू कुमार, सफाई निरीक्षक चन्द्र मोहन कुमार, सिटी मैनेजर सहित अन्य मौजूद थे.