Waqf Act, आशीष: वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शनिवार को मधेपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. उससे पहले इन लोगों ने झिटकिया से मधेपुरा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया. इससे मंच पर मौजूद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रो चंद्रशेखर समेत कई नेता घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
अधिक भीड़ होने के कारण टूटा मंच
जानकारी के मुताबिक, धरना स्थल पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी, जिससे आयोजन स्थल पर व्यवस्था संभालना प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया. जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ा, मंच पर लोगों की भीड़ बढ़ती चली गई और भीड़ के दबाव के चलते मंच अचानक भरभराकर टूट गया, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
किसी को नहीं आई गंभीर चोट: डॉक्टर
इस हादसे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और मधेपुरा विधायक प्रो. चंद्रशेखर, सीपीआई नेता प्रमोद प्रभाकर सहित कई लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार घायलों की स्थिति स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिला प्रशासन ने दिया जांच का आदेश
इस पूरे मामले को लेकर जिला प्रशासन कहना है कि हमारी तरफ से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, लेकिन अप्रत्याशित भीड़ के कारण यह हादसा हो गया। जिला प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और भविष्य में ऐसे आयोजनों में सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम करने की बात कही है. वहीं, प्रदर्शन में शामिल लोगों ने सरकार से वक्फ संशोधन बिल को अविलंब वापस लेने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: 3700 करोड़ की लागत से बन रहा पटना-सासाराम 4 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे, डेढ़ घंटे में होगा पूरा सफर