बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में मवेशी के आने से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया. यह घटना दो महीने में दूसरी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
DRM ने CCTV खंगालने का दिया निर्देश
मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है, ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों की नाराजगी मवेशी के ट्रेन से कटने को लेकर थी, लेकिन इसका असर सीधे यात्रियों की सुरक्षा पर पड़ा.
अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा असर
घटना के बाद इस सिंगल ट्रैक रूट पर ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ. दुमका से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को हंसडीहा में रोकना पड़ा, वहीं गोमती नगर जाने वाली ट्रेन भी देरी से पहुंची. वंदे भारत के गुजरने के वक्त इस रूट पर दोनों तरफ से ट्रेनों को रोकना पड़ता है, जिससे कई यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई.
रेलवे की ओर से मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब रेलवे प्रशासन को और सख्त कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है.
Also Read: AI से बनाया शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का फेक वीडियो, गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार