Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव, टूटी खिड़की… दहशत में आए यात्री

Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर पत्थरबाजी का शिकार हुई है. शनिवार को टिकानी रेलखंड के पास ट्रेन के कोच पर पत्थर फेंके गए, जिससे खिड़की का शीशा टूट गया और यात्रियों में दहशत फैल गई. घटना के पीछे मवेशी के ट्रेन से कटने से नाराज ग्रामीणों का हाथ बताया जा रहा है.

By Abhinandan Pandey | June 8, 2025 9:30 AM
an image

Vande Bharat: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर शनिवार दोपहर एक बार फिर पत्थरबाजी हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना करीब 3:20 बजे टिकानी रेलखंड के पास हुई, जहां हट पुरैनी और टिकानी के बीच सी-7 कोच की 42 और 43 नंबर सीट की खिड़की पर पत्थर आकर लगे, जिससे शीशा चकनाचूर हो गया. तेज आवाज सुनते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में मौजूद कैटरिंग स्टाफ और आरपीएफ जवानों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को शांत कराया.

बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में मवेशी के आने से नाराज ग्रामीणों ने पथराव किया. यह घटना दो महीने में दूसरी बार है जब वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

DRM ने CCTV खंगालने का दिया निर्देश

मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया है, ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके. अधिकारियों के मुताबिक, स्थानीय लोगों की नाराजगी मवेशी के ट्रेन से कटने को लेकर थी, लेकिन इसका असर सीधे यात्रियों की सुरक्षा पर पड़ा.

अन्य ट्रेनों पर भी पड़ा असर

घटना के बाद इस सिंगल ट्रैक रूट पर ट्रेन संचालन भी प्रभावित हुआ. दुमका से पटना जा रही एक्सप्रेस ट्रेन को हंसडीहा में रोकना पड़ा, वहीं गोमती नगर जाने वाली ट्रेन भी देरी से पहुंची. वंदे भारत के गुजरने के वक्त इस रूट पर दोनों तरफ से ट्रेनों को रोकना पड़ता है, जिससे कई यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई.

रेलवे की ओर से मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अब रेलवे प्रशासन को और सख्त कदम उठाने की जरूरत महसूस की जा रही है.

Also Read: AI से बनाया शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का फेक वीडियो, गुरुग्राम पुलिस ने बिहार से पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version