स्कूल बंक कर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छात्र की मौत

Araria: गेरुवा नदी पुल पर रील बनाने के दौरान एक 15 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलस गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

By Prashant Tiwari | January 8, 2025 8:50 PM
an image

Araria news: नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दरगाहीगंज पंचायत स्थित गेरुवा नदी पुल पर रील बनाने के क्रम में एक 15 वर्षीय छात्र बुरी तरह झुलस गया. जिसकी इलाज के दौरान नेपाल के अस्पताल में मौत हो गयी. मृतक युवक दरगाहीगंज पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी 15 वर्षीय छात्र श्रवण कुमार पिता महेश यादव है, जो उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरगाहीगंज में कक्षा आठ में पढ़ाई करता था.

स्कूल बंक कर रेलवे ट्रैक पर बना रहा था रील

वह मंगलवार को घर से विद्यालय के लिए निकला था, लेकिन विद्यालय नहीं जाकर अन्य दोस्तो के साथ ट्रेन से फारबिसगंज चला गया. जहां मंगलवार को देवीगंज स्टेशन से पैदल वापस घर लौट रहा था, इसी बीच गेरवा नदी के ऊपर पुल पर रील बनाने लगा, जहां ऊपर से गुजरे विद्युत तार की चपेट में आने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए नेपाल रेफर कर दिया गया, इलाज के दौरान बुधवार सुबह छात्र की मौत हो गयी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गांव में छाया मातम

घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. हालांकि घटना के बाद परिजनों ने मृतक छात्र के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और दाह संस्कार कर दिया.

इसे भी पढ़ें: 90 साल पहले जनवरी में ही आया था भागलपुर में विनाशकारी भूकंप, भूकंपरोधी है शहर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version