Bihar Crime, चंद्रप्रकाश आर्य : पश्चिमी चंपारण जिले से मंगलवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 10 लाख की फिरौती नहीं मिलने पर छात्र की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. जिले के बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर थाना क्षेत्र के तौलाहा गांव में सोमवार की देर शाम वहां के ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव देखा और फौरन इसकी सूचना उन्होंने जिला पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और जांच शुरु कर दी. जब पुलिस ने शव की पहचान कराई, तो मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के मलदहिया गांव निवासी मिशरुन नेशा के 17 वर्षीय बेटे इम्तियाज के रुप में हुई. घटना के बाद इलाके में चारों तरफ सनसनी फैल गई है.
संबंधित खबर
और खबरें