देश के विभिन्न आइआइटी में अलग-अलग फीस निर्धारित है. उसी अनुसार ही फीस बढ़ेगी. आइआइटी संस्थानों में फीस बढ़ोतरी का मुद्दा पिछले दिनों आइआइटी काउंसिल के सामने आया था. लेकिन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से इस पर मुहर नहीं लगी है. मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद काउंसिल के पास इसे पुनर्विचार के लिए रखा जायेगा. इसके बाद फीस में बढ़ोतरी को जरूरी मानते हुए इस पर मुहर लगेगी. आइआइटी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काउंसिल की टीम ने फीस को 10 से 15 प्रतिशत बढ़ाने की बात कही है. यह फीस बढ़ोतरी बीटेक की ट्यूशन फीस में ही होनी है.
आइआइटी जैसे ही फीस बढ़ायेगा, उसके तुरंत बाद एनआइटी भी फीस बढ़ायेगा. एनआइटी ने भी इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है. एनआइटी भी आइआइटी काउंसिल के फीस वृद्धि के फैसले पर नजर रख रही है. हालांकि एनआइटी की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रस्ताव सरकार को भेज जा सकता है.
-
आइआइटी पटना का 1,13,300 रुपये
-
आइआइटी दिल्ली 1,07,800 रुपये
-
आइआइटी खड़गपुर 1,48,700 रुपये
-
आइआइटी मुंबई 1,19,750 रुपये
-
आइआइटी कानपुर 1,12,142 रुपये
-
आइआइटी मद्रास 1,12,663 रुपये
-
आइआइटी गुवाहाटी 1,11,750 रुपये
-
आइआइटी रुड़की 1,18,480 रुपये
-
आइआइटी रोपड़ 1,13,650 रुपये
-
आइआइटी भुवनेश्वर 1,43,000 रुपये
-
आइआइटी गांधीनगर 1,28,500 रुपये
-
आइआइटी हैदराबाद 1,19,000 रुपये
-
आइआइटी जोधपुर 1,18,275 रुपये
-
आइआइटी इंदौर 1,28,650 रुपये,
-
आइआइटी मंडी 1,20,350 रुपये
-
आइआइटी वाराणसी 1,20,700 रुपये
-
आइआइटी पलक्कड़ 1,12,600 रुपये
-
आइआइटी तिरुपति 1,12,700 रुपये
-
आइआइटी धनबाद 1,00,000 रुपये
-
आइआइटी भिलाई 1,08,000 रुपये
-
आइआइटी गोवा 1,22,876 रुपये
-
आइआइटी जम्मू 1,15,300 रुपये
-
आइआइटी धरवाड 1,22,876 रुपये प्रत्येक सेमेस्टर की फीस अभी है.
सभी आईआईटी की अभी की इसी फीस में 10 से 15 प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. टोटल आठ सेमेस्टर बीटेक में होता है. इसके साथ-साथ स्टूडेंट्स को हॉस्टल व मेस का फीस अलग से लगेगी.