PHOTOS: जमुई में 5 सनसेट प्वाइंट पर मनाएं New Year का जश्न, देखिए सूर्यास्त की मनमोहक तस्वीरें

PHOTOS: बिहार के जमुई में 5 सनसेट प्वाइंट भी हैं जहां आप न्यू ईयर 2024 का जश्न मना सकते हैं. यहां शाम में आकर आप सूर्यास्त का मनमोहक नजारा देख सकते हैं. इन पांच सनसेट प्वाइंट का आप भी देखिए नजारा. यहां आप पिकनिक का भी आनंद ले सकते हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 31, 2023 12:53 PM
an image

JJamui Sun Set Point: जमुई जिले में प्राकृतिक सौंदर्य की कोई कमी नहीं है. न्यू ईयर 2024 में आप यहां के 5 सनसेट प्वाइंट पर जाकरआनंद उठा सकते हैं. इतना ही नहीं इन जगहों पर आप पूरे परिवार के साथ पिकनिक भी मना सकते हैं. ये दृश्य गरही डैम का है जहां सूर्यास्त का मनमोहक नजारा दिखता है.

JJamui Sun Set Point: जमुई के खैरा प्रखंड में स्थित गरही डैम लोगों के बीच एक पिकनिक स्पॉट के रूप में प्रचलित है. लेकिन जितना आनंद यहां लोगों को पिकनिक मनाने में आता है, उससे भी कहीं खूबसूरत यहां का सूर्यास्त होता है. शिकारा में बैठकर आप यहां पानी के बीचों बीच सूर्यास्त का आनंद ले सकते हैं.

JJamui Sun Set Point: जमुई जिला मुख्यालय से महज थोड़ी ही दूर पर स्थित पत्नेश्वर पहाड़ लोगों की आस्था का तो केंद्र है ही, साथ ही इसका सौंदर्य काफी कमाल का है. यहां का सनसेट इतना खूबसूरत होता है कि लोग यहां घंटो पहाड़ पर बैठकर सामने बहती नदी के सनसेट और उसकी बनने वाली परछाई का आनंद उठाते हैं.

Jamui Sun Set Point: न्यू ईयर 2024 में आप जमुई के पूर्णा खैरा तालाब भी जा सकते हैं. खैरा के पूर्णा खैरा गांव के बाहर बना यह तालाब भी सनसेट प्वाइंट के रूप में जाना जाता है. इसके आस-पास काफी शांति होती है और सामने पहाड़ के बीच डूबता सूरज इसकी खुबसूरती को चार चांद लगा देता है.

Jamui Sun Set Point: खैरा-आमीन मार्ग से भी सनसेट का शानदार नजारा दिखता है. जमुई जिले के खैरा आमीन मार्ग में भी कई खूबसूरत प्वाइंट हैं, जहां से सनसेट का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है. यहां सड़क के दोनों ओर लगे पेड़ और उनके बीच से डूबता सूर्य इसकी खूबसूरती को बढ़ा देता है और लोग यहां रुककर फोटो जरूर खिंचवाते हैं .

Jamui Sun Set Point: जमुई जिला मुख्यालय के मरकट्टा में अभी हाल ही में अमृत सरोवर बनाया गया है. यहां भी लोग शाम को सनसेट का मजा उठाने आते हैं, तालाब के चारों तरफ बने पाथ वे और उसके ठीक सामने बने सिटिंग एरिया में लोग घंटो टहलते और बैठते हैं. ये जगह भी शाम को काफी खूबसूरत दिखती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version