Home बिहार सुपौल अपनी मांगों के समर्थन में व्यवहार न्यायालय कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दिया धरना

अपनी मांगों के समर्थन में व्यवहार न्यायालय कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दिया धरना

0
अपनी मांगों के समर्थन में व्यवहार न्यायालय कर्मी गये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, दिया धरना

वीरपुर. व्यवहार न्यायालय परिसर में चार सूत्री मांगों के समर्थन में तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. कर्मियों ने सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिहार राज्य व्यवहार न्यायालय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. विधिज्ञ संघ के सचिव लक्ष्मी नारायण राण ने बताया कि इनके हड़ताल पर चले जाने से व्यवहार न्यायालय का काम काज पूरी तरह से ठप पड़ गया है. सरकार से हम मांग करते हैं कि इनकी मांग वास्तविक है और इसे पूरा होना चाहिए. व्यवहार न्यायालय आये मोवक्कील आलोक कुमार झा ने बताया कि वे अपने न्यायिक कार्य से व्यवहार न्यायालय आया था. लेकिन इस हड़ताल से रिकॉर्ड रूम में भी तालाबंदी है. जिससे कार्य बाधित है. मौके पर उपाध्यक्ष मनीष कुमार, सुरेंद्र राम, संजय कुमार, विनोद कुमार, संजय कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, विश्वजीत पासवान, राकेश कुमार, देवनंदन मंडल, मनोज पासवान, अवधेश कुमार, विशाल कुमार, कौशल कुमार, नवेंद्र पाठक, पंकज कुमार, पिंकी कुमारी, अंजनी कुमार, सुधीर कुमार आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version