Home बिहार सुपौल Bihar News: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत

Bihar News: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत

0
Bihar News: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार हाइवा ने दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत

Bihar News: बिहार के सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह लगभग 8 बजे रहठा पुल के पास एनएच-327 ई पर तेज रफ्तार हाइवा (ट्रक) ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया है. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई है. जबकि मृतक शख्स का चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. उसे अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज से प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

मृतक की पहचान त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 स्थित लतौना निवासी तारो चौहान के 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार के रूप में की गई है. जबकि जख्मी युवक की पहचान भरत चौहान के 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक व जख्मी के परिजन अस्पताल पहुंचे.

मछली पकड़ कर लौट रहे थे घर

स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर कोसी नदी के भीतर स्थित तिलावे से मछली पकड़ कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एनएच-327 ई पर रहठा पुल के समीप सामने से हाईवा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उमेश चौहान ने दम तोड़ दिया. जबकि सुनील कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

Also Read: बिहार में दर्दनाक हादसा, इंजन और बोगी के बीच दबा रेल कर्मचारी…मौत, 2 घंटे तक फंसी रही लाश

पुलिस ने क्या कहा?

त्रिवेणीगंज थाना के एसआई सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, गस्ती के दौरान सूचना मिली कि सड़क हादसा हुआ है. घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक की मौत हो चुकी थी, दूसरा गंभीर रूप से घायल था. हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया है. शव के अलावे जख्मी को भी एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version