
सरायगढ. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची की गहन जांच के लिए घर-घर जाकर सत्यापन करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीएलओ की बैठक बीडीओ अच्युतानंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में बूथ संख्या 72 से लेकर 164 तक कुल 93 मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण 25 जून से प्रारंभ किया गया है. जो 26 जुलाई 2025 तक होना है. 2003 के बाद पहली बार 2025 में गहन पुनरीक्षण का कार्य हो रहा है. मतदाताओं के 11 प्रकार के डॉक्यूमेंट के आधार पर मतदाता सूची की गहन जांच करने का निर्देश बीएलओ को दिया. बीडीओ ने मतदाता सूची में असली पात्र नागरिकों के नाम ही सूची में शामिल करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी राजनीतिक दलों द्वारा आपत्ति या दवा करने से पूर्व ही मतदाता सूची पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए. बैठक में बीसीओ शिव शंकर पंडित, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अजय ठाकुर, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, बीएसओ चंडकेश्वर झा, प्रखंड वेलफेयर पदाधिकारी नीतीश तिवारी, ऑडिटर आशीष कुमार झा, शिक्षक नित्यानंद भार्गव, बीएलओ उमाकांत गामी, प्रमोद कुमार, मो. अब्दुल्ला, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, विद्यानंद राम, मो. जफीर, निरंजन कुमार, अर्जुन कुमार मांझी, इंद्र नारायण यादव, नीतीश कुमार सहित बड़ी संख्या में प्रखंड क्षेत्र के बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है