Home बिहार सुपौल कुनौली बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर

कुनौली बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर

0
कुनौली बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का चला बुलडोजर

कुनौली. सीमा क्षेत्र स्थित कुनौली बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर पूरा बाजार में अफरातफरी का माहौल व्याप्त रहा. अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन व एसएसबी 45 वी बटालियन के संयुक्त सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया. अंचल प्रशासन जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाते दिखे. मार्ग के दोनों ओर बने नाले के स्लैब को भी हटाया गया ताकि पुनः इस अतिक्रमण को स्थानीय लोगो के द्वारा न अतिक्रमण किया जाये. इस बाबत अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कुनौली बाजार स्थित शीतल चौक से लेकर कुनौली भन्सार तक बाजार के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जा रहा है ताकि आवागमन सुचारु रूप से हो सके. इस दौरान एसएसबी 45 वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट जितेंद्र झा ने बताया कि स्थिति के मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया. मौके पर कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार, दिवाकर कुमार,अश्वनी कुमार,हल्का कर्मचारी इंद्रदेव जी,सी आई सहित कई थाना कर्मी व एसएसबी 45 वी बटालियन के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version