Home बिहार सुपौल शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आज, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आज, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

0
शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा आज, निकाली गई भव्य कलश यात्रा

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा में बड़ी संख्या श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा की शुरुआत धरहरा स्थित बाबा भीमशंकर महादेव मंदिर परिसर स्थित पोखर से हुई, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश लिए श्रद्धालुओं ने मंगल जल भरा. इसके बाद गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े और जयकारों के साथ कलश यात्रा धरहरा महादेव स्थान होते हुए गणपतगंज बाजार पहुंची. जिसके बाद पिपरा रोड, किशनपुर मोड़, मारवाड़ी टोला होते हुए बजरंगबली मंदिर परिसर पहुंचा. कलश यात्रा में महिलाएं व युवतियां गेरुआ वस्त्र धारण कर अपने सिर पर कलश लिए कतारबद्ध होकर चल रही थी. जबकि पुरुष श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लिए जयकारा लगाते आगे- आगे चल रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बजरंगबली मंदिर परिसर में नव-निर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार की सुबह 08 बजे से विधिवत पूजन के साथ प्रारंभ होगी. इसके बाद शाम 05 बजे से राम ध्वनि संकीर्तन अष्टयाम का आयोजन होगा. अष्टयाम समापन के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. स्थानीय समिति और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित यह धार्मिक समारोह सामाजिक समरसता, भक्ति और सांस्कृतिक एकता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. इस अवसर पर ओमप्रकाश साह, राजेश साह, राजेश गुप्ता, बबलू चौधरी, केदार माधोगरिया, बिनोद अग्रवाल, पप्पू शर्मा, मुरारी शर्मा, फोम शर्मा, बिभु शर्मा, सुनील भंडारी, नवीन भंडारी, नवीन जैन, दीपक अग्रवाल, उदय गुप्ता, श्रवण भरतिया, सुरेंद्र यादव, पप्पू अग्रवाल, सौरव राय, पारसमणि चौधरी, अंकित, राजा, शुभम, अभय सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version