
सुपौल. जल संसाधन विभाग संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए राज्य के संवेदनशील इलाकों में निरंतर सतर्कता और पूर्व तैयारियों के साथ कार्य कर रहा है. इसी क्रम में जिले के विभिन्न तटवर्ती क्षेत्रों में कुल 40 स्थलों पर कटाव रोधी व तटबंध सुरक्षा कार्य सक्रिय रूप से संपन्न कराए गए हैं. नेपाल प्रभाग में इन कार्यों में कोसी बराज के अपस्ट्रीम में स्थित गोलघर के पास दायां गाइड बांध पर कटाव निरोधी कार्य, बायां गाइड बांध के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में कार्य, तथा बाएं मार्गबंध के डाउनस्ट्रीम में भी सुरक्षा कार्य शामिल हैं. इसके अतिरिक्त पूर्वी वाहोत्थान बांध (ईएबी) में भी कटाव निरोधी कार्य कराए गए है. इनके अलावा अन्य स्थानों पर भी बाढ़ से सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कटाव रोधी कार्य कराए गए है. विभाग का लक्ष्य है कि कोसी नदी की जलधारा से प्रभावित क्षेत्रों में तटबंधों की मजबूती और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है