Home बिहार सुपौल हरिराहा पंचायत के मध्य विद्यालय कन्या में स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

हरिराहा पंचायत के मध्य विद्यालय कन्या में स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

0
हरिराहा पंचायत के मध्य विद्यालय कन्या में स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

करजाईन राघोपुर प्रखंड अंतर्गत हरिराहा पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित मध्य विद्यालय कन्या में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय परिवार द्वारा उन शिक्षकों के सम्मान में आयोजित किया गया. जिनका हाल ही में स्थानांतरण सरकार के आदेशानुसार उनके एक्षिक स्थानों पर कर दिया गया है. विदाई समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभयकांत सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि टीआरई 01 के माध्यम से चयनित शिक्षक जब दूर-दराज के जिलों से यहां योगदान देने आए थे, तो यह विद्यालय केवल एक कार्य स्थल नहीं, बल्कि उनका दूसरा परिवार बन गया था. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय से स्थानांतरित होने वाले शिक्षक सतीश कुमार, शिक्षिका रंजना सिंहा और खुशबू कुमारी ने विद्यालय में अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन, समयबद्धता और समर्पण के साथ शिक्षण कार्य किया. उनके प्रयासों से विद्यालय में एक सकारात्मक वातावरण बना, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ा. कहा कि एक तरफ हमें खुशी है कि ये शिक्षक अब अपने मूल स्थानों पर जाकर सेवा देंगे. जिससे उन्हें पारिवारिक और सामाजिक लाभ मिलेगा. लेकिन दूसरी तरफ विद्यालय परिवार में इनके जाने की कमी भी गहराई से महसूस की जाएगी. स्थानांतरित शिक्षकों ने भी इस मौके पर अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय में बिताए गए समय को याद करते हुए भावुक हो उठे. कहा कि इस विद्यालय में उन्हें जिस सहयोग और सम्मान की अनुभूति हुई, वह हमेशा उनकी स्मृतियों में जीवित रहेगा. उन्होंने विद्यालय के अन्य शिक्षक अनिल कुमार, सद्वाम हुसैन, नित्यम कुमार पंकज, स्नेहा भारती, विनीत कुमारी और अंशु प्रभा के सहयोग और टीम भावना की विशेष रूप से सराहना की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों ने फूल, माला और उपहार भेंट कर शिक्षकों को भावभीनी विदाई दी. बच्चों ने भी गीत, कविता और भाषणों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त की. कई छात्र इस दौरान भावुक हो उठे और उनकी आंखों में आंसू छलक आए, जिससे कार्यक्रम का माहौल बेहद मार्मिक बन गया. समारोह के अंत में प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने सभी स्थानांतरित शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त की कि वे जहां भी जाएं, वहां शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और अनुभव से नई ऊंचाइयों को छुएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version