
प्रतापगंज. बाजार के प्रसिद्ध जनरल स्टोर व्यवसायी सोहन लाल गंग (67) की असमय मौत से परिवार सहित व्यवसायियों में शोक छा गया. परिवार के लोगों के अनुसार पन्द्रह दिनों पूर्व सोहन लाल की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसे इलाज के लिए दरभंगा ले जाया गया. लेकिन वहां भी उनकी तबीयत में कोई सुधार होता न उसे इलाज के लिए जयपुर ले गया. जहां उनकी जांच और एक सप्ताह इलाज करवाने के बाद डाक्टर ने उन्हें कैंसर पीड़ित मरीज घोषित कर घर ले जाने की सलाह दे दी. बुधवार को उन्हें दिल्ली लाया गया. वहां एम्स में भर्ती न लेने पर एक निजी कैंसर एक्सपर्ट चिकित्सक से जांच करवाई गई. उन्होंने भी उपरोक्त बीमारी होने की बात कह मरीज को घर ले जाने को कहा. गुरुवार की सुबह एम्बुलेंस से दिल्ली से प्रतापगंज लाते वक्त लखनऊ पहुंचने के पहले हीं सोहन ने दम तोड़ दिया. उसके मौत की खबर प्रतापगंज आते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं मशहूर व्यवसायी की मौत की खबर ने सबों को झकझोर दिया. मृतक पूर्व जैन श्वेतांबर तेरापंथ धर्म संघ के संस्कारक स्व इन्दर चंद गंग के तीन पुत्रों और तीन बहनों में सबसे बड़ा लड़का था. दिल्ली से मृतक की लाश को लेकर जब शुक्रवार की सुबह एम्बुलेंस घर पहुंची तो सबकी आंखें नम हो गयी. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लग गया. उनके अंतिम यात्रा में परिजन सहित भारी संख्या में व्यवसायी और समाज के लोग शामिल हुए. मर्चेन्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पूर्व प्रमुख रमेश प्रसाद के आह्वान पर पूरे बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद रखी. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का और दो बहन का भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. शुक्रवार को उनके एकल पुत्र कमल गंग ने उन्हें मुखाग्नि दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है