Home बिहार सुपौल 25 जुलाई को होगा महर्षि वेदव्यास जयंती व भीम केवट राज्यारोहण समारोह

25 जुलाई को होगा महर्षि वेदव्यास जयंती व भीम केवट राज्यारोहण समारोह

0
25 जुलाई को होगा महर्षि वेदव्यास जयंती व भीम केवट राज्यारोहण समारोह

– पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल करेंगे उद्घाटन सुपौल आगामी 25 जुलाई को महर्षि वेदव्यास जयंती एवं भीम केवट राज्यारोहण समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल करेंगे. इस आशय की जानकारी समारोह के आयोजक एवं अध्यक्ष प्रो रामचंद्र मंडल ने दी. प्रो रामचंद्र मंडल की अध्यक्षता में रविवार को एक रिसोर्ट में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर से कार्यक्रम मनाने का निर्णय लिया. जिसमें सुपौल शहर सहित अन्य स्थानों से आए कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. बैठक में गत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी महर्षि वेदव्यास की जयंती और सामाजिक चेतना के प्रतीक लोकदेव भीम केवट के राज्यारोहण समारोह को जनभागीदारी के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. समारोह के तहत एक व्यास रथ यात्रा भी आयोजित की जाएगी, जो शहर के प्रमुख स्थलों से गुजरते हुए आयोजन स्थल तक पहुंचेगी. यात्रा के सारथियों में डॉ राजाराम प्रसाद, पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, यदुवीर कामत सेवानिवृत्त प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं डॉ देवन कुमार चौधरी, कृषि वैज्ञानिक रहेंगे. यह यात्रा अंबेडकर प्रतिमा से आरंभ होकर स्टेशन चौक, इंजीनियरिंग कॉलेज, थाना चौक, भेलाही, महावीर चौक, भगवती मंदिर, लोहिया चौक होते हुए आयोजन स्थल रिसोर्ट पहुंचेगी. सैकड़ों श्रद्धालु मोटरसाइकिल रैली, ढोल-बाजों और पारंपरिक उत्साह के साथ इस यात्रा में भाग लेंगे. सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री सीताराम मंडल ने कहा कि महर्षि वेदव्यास भारतीय संस्कृति के अमर ऋषि थे जिन्होंने बिखरे हुए वेदों को संकलित किया तथा महाभारत और भगवद्गीता जैसे ग्रंथों की रचना कर भारत की सांस्कृतिक चेतना को अक्षुण्ण बनाए रखा. दुर्गा प्रसाद भारती ने कहा कि महर्षि वेदव्यास और लोकनायक भीम केवट हमारे आदर्श हैं. उनसे प्रेरणा लेकर हमें सामाजिक न्याय एवं राजनीतिक भागीदारी के लिए संघर्ष को और तेज़ करना चाहिए. उन्होंने आमजन से आयोजन में शामिल होकर पुष्पांजलि अर्पित करने का आह्वान किया. बैठक में सत्यनारायण मंडल, दशरथ मंडल, जगदीश कामत, शिव शंकर कामत, हरी मोहन विश्वास, सुनील कुमार मंडल, शिव नारायण मंडल, बिरेंद्र मंडल, भरत मंडल, अजय कुमार मंडल, रामसुंदर मंडल, राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version