
– उप चुनाव को लेकर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत 21 लोगों पर की गई कार्रवाई त्रिवेणीगंज. नगर परिषद वार्ड नंबर 11 के रिक्त पार्षद पद के लिए उप चुनाव के लिए मतदान शनिवार को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में नगरपालिका निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्ती सह संग्रहण दंडाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, मतदाता की सुविधाओं और निर्वाचन प्रक्रिया की निगरानी पर विशेष ध्यान देने को कहा. मतदाताओं को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. एसडीएम श्री कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है . 1408 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग कहा कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न कराने को लेकर बीएनएसएस की धारा 126 के तहत 21 लोगों पर कार्रवाई की गई है. कहा कि वार्ड 11 में मतदान के लिए उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बभनगामा उत्तर और दक्षिण भाग मिलाकर दो मतदान केंद्र बनाए गए है. उत्तर भाग में मतदान केंद्र संख्या एक पर कुल वोटर 671 हैं. जिसमें 351 पुरुष और 320 महिला मतदाता शामिल है. वहीं दक्षिण भाग में मतदान केंद्र संख्या दो पर कुल मतदाता 737 है. जिसमें 384 पुरुष व 353 महिला मतदाता शामिल है . बताया कि शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीसीएलआर संस्कार रंजन और सीआई सुनील कुमार पासवान को जोनल तो बीडीओ अभिनव भारती को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है . कंट्रोल रूम इंचार्ज बीपीआरओ मनीष कुमार को बनाया गया है. वहीं पीसीसीपी में एसआई मनीष कुमार और रंजीत कुमार मंडल को तैनात किया गया है. त्रिवेणीगंज को नगर परिषद का दर्जा मिलने के बाद वर्ष 2022 में नगरपालिका के प्रथम चुनाव में वार्ड 11 से शांति देवी वार्ड पार्षद के रूप में विजयी हुई थी और वार्ड पार्षद बनने के करीब दो वर्ष बाद उनका आकस्मिक निधन हो गया था. उनके निधन के 08 महीने बाद यह चुनाव हो रहा है. उप चुनाव में नप वार्ड 11 में पार्षद पद के लिए चार महिला उम्मीदवार कोमल कुमारी, गुंजन देवी, गीता देवी और ममता देवी चुनावी मैदान में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है