Home बिहार सुपौल जर्जर सड़क से लोग परेशान, आवागमन हुआ मुश्किल

जर्जर सड़क से लोग परेशान, आवागमन हुआ मुश्किल

0
जर्जर सड़क से लोग परेशान, आवागमन हुआ मुश्किल

– जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर ग्रामीणों में आक्रोश जदिया. कोरियापट्टी पूरब पंचायत की सड़क जर्जर हो गयी है, जिससे लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड संख्या 06 और 04 की सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब है. जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से इन पर चलना मुश्किल हो गया है. इन सड़कों से होकर गुजरने वाले वाहन हिचकोले खाते हैं और पैदल चलने वालों को गड्ढों का अंदाजा न लग पाने के कारण चोटिल होना पड़ता है. अधिकांश दुर्घटनाएं बाइक और साइकिल सवारों के साथ हो रही हैं. स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को प्रतिदिन आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भर जाती हैं, जिससे बच्चों के कपड़े खराब हो जाते हैं और बीमारियों की आशंका बनी रहती है. यह सड़क एक बड़ी आबादी के लिए लाइफलाइन मानी जाती है, लेकिन जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ने इसकी दुर्दशा को और बढ़ा दिया है. वर्षों से अधर में लटका है सड़क निर्माण स्थानीय नागरिकों ने बताया कि जिला परिषद सदस्य पूनम कुमारी ने इस सड़क के निर्माण को लेकर गंभीरता दिखाई थी और इसकी मापी भी करवाई गई थी, लेकिन पंचायत के मुखिया राजेश कुमार ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इस सड़क का निर्माण पंचायत फंड से किया जाएगा. दुर्भाग्यवश, कई वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक सड़क की मरम्मत नहीं करवाई गई . इससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और आए दिन होने वाले हादसों पर रोक लगाई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version