
छातापुर. त्रिवेणीगंज के नव पदस्थापित एसडीपीओ विभाष कुमार शनिवार को छातापुर थाना पहुंचे, जहां पुलिस के कामकाज का निरीक्षण किया. एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर व जिम्मेवार पुलिसिंग एवं थाना क्षेत्र को अपराध मुक्त करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आगामी मुहर्रम पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के लिए पहली बार थाना पहुंचे एसडीपीओ का मुख्यालय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित अन्य ने लोगों ने पाग, शॉल व बुके देकर स्वागत किया. एसडीपीओ विभाष कुमार ने कहा कि 24 घंटों कानून व्यवस्था को बनाये रखना पुलिस की प्राथमिकता में शामिल है. नियमित दिवा, संध्या व रात्रि गश्ती तथा समय समय पर वाहन चेकिंग करना आवश्यक है. थाना में जो भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी है. उन्हें जिम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा. थाना को प्राप्त आवेदन के आलोक में तत्काल मामले की जांच हो और विवेक के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई भी सुनिश्चित करना है. कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पब्लिक से मैत्री पूर्ण व्यवहार रहना चाहिए. वहीं अपराधिक व गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्ती भी उतना ही जरूरी है. बताया कि संवेदनशील, तत्पर व साहसी पुलिसिंग का वे हमेशा से पक्षधर रहे हैं. थाना में पारदर्शी कामकाज व क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग से आमलोगों में पुलिस के प्रति विश्वास का माहौल बनाना है. ताकि पीड़ित व प्रताड़ित लोग बिना किसी भय या संकोच के थाना आकर पुलिस से न्याय पाने की अपेक्षा कर सके. मौके पर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, पुअनि अनुसंधान इकाई संदीप कुमार, पुअनि विधि व्यवस्था मो शाहिद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है