
वीरपुर. भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं एवं 15वीं बटालियन की ओर से गुरुवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई. यह प्रभात फेरी बटालियन मुख्यालय से निकलकर भीमनगर कस्टम कार्यालय, भीमनगर थाना, नया बाजार होते हुए सहरसा चौक पहुंची. जहां दोनों ही बटालियन के जवानों द्वारा नशा मुक्ति को लेकर नारे लगाए गये. इस दौरान नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है