
वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी फतेहपुर ने बुधवार देर रात तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सीमा स्तंभ संख्या 204/1 के निकट की गई. कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि बुधवार की देर रात एसएसबी के गश्ती दल ने नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका. तलाशी लेने पर उसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. पकड़े गए तस्कर की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के दोलतपुर निवासी प्रदीप चौधरी के पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में हुई है. कमांडेंट ने बताया कि एसएसबी जवान लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बरत रहे है. गिरफ्तार तस्कर और बरामद गांजा को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वीरपुर थाना को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है