Home बिहार सुपौल एनएच 327ई पर बना रेनकट हादसे को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार सुस्त

एनएच 327ई पर बना रेनकट हादसे को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार सुस्त

0
एनएच 327ई पर बना रेनकट हादसे को दे रहा आमंत्रण, जिम्मेदार सुस्त

त्रिवेणीगंज एनएच 327ई पिपरा-त्रिवेणीगंज सड़क मार्ग पर में बने गहरा रेनकट अब राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. यह सड़क सुपौल जिले के दो प्रमुख अनुमंडलों के साथ साथ दो जिलों को जोड़ती है और प्रतिदिन हजारों लोग इस मार्ग से सफर करते हैं. इसके बावजूद सड़क में बने खतरनाक रेनकट की मरम्मत को लेकर ना तो किसी प्रकार की पहल की गई है और न ही कोई चेतावनी संकेत लगाए गए हैं. जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए हैं. बारिश के दौरान सड़क के किनारे बहकर निकले पानी से यह रेनकट बना है. जिससे अब सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर हो गई है. राहगीरों को इस हिस्से में गुजरने के दौरान भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. थाना क्षेत्र के बघला और जागुर बना खतरनाक रेनकट जानलेवा है. कई बार इन जगहों पर वाहन दुर्घटना के भी शिकार हुए हैं. इन रास्तों से होकर प्रत्येक दिन दोपहिया वाहन चालकों और स्कूली बच्चों को जोखिम उठाकर गुजरना पड़ रहा है. अंधेरे में या बारिश के समय यह स्थान और भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है. जिससे दुर्घटना की आशंका कई गुना बढ़ जाती है. लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत संबंधित विभाग से की. लेकिन अब तक किसी प्रकार का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है. लोगों का कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में मूकदर्शक बनकर बैठी है. लोगों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस पर ठोस निर्णय लेने का आग्रह किया गया. लेकिन इस विषय में कोई ठोस पहल अब तक होता नहीं दिख रहा है. बीते जनवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के समय इसे अस्थायी रूप से मरम्मत कर दुरुस्त किया गया था. लेकिन वर्तमान समय में यह रेनकट भयावह हो गया है. यह जिम्मेदार विभागों की लापरवाही न केवल प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है. बल्कि आमजन की जान के साथ खिलवाड़ भी कर रही है. लोगों ने स्थानीय प्रशासन और एनएचएआई से अविलंब इस जानलेवा रेनकट के मरम्मति की मांग की है. ताकि आने वाले समय में कोई बड़ी अनहोनी टाली जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version