
15 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित वीरपुर. नगर पंचायत क्षेत्र के गोल चौक के समीप ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर में मंगलवार से स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हो गई. पहले दिन कदाचार मुक्त माहौल में छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. जानकारी अनुसार भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के निर्देशानुसार 13 से 22 मई तक स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा को लेकर रूटीन जारी की गई थी. जिसको लेकर मंगलवार से विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी कॉलेजों में स्नातक तृतीय खंड की परीक्षा शुरू हुई है. वहीं वीरपुर एलएनएमएस कॉलेज में पहली बार स्नातक की परीक्षा का सेंटर हुआ है. जिसको लेकर कॉलेज द्वारा सारी तैयारियां की जा चुकी थी. परीक्षा को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं की काफी भीड़ देखी गई. सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण जाम की समस्या बन गई थी. मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस द्वारा जाम की समस्या को दूर किया गया. कॉलेज के प्राचार्य राजीव सिन्हा ने बताया कि इस कॉलेज में पहली बार स्नातक का सेंटर हुआ. जिसको लेकर कॉलेज ने अपने स्तर से सारी तैयारियां पूरी कर ली थी. भीषण गर्मी को देखते हुए परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी. पहले दिन के परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय पाली मिलाकर 737 परीक्षार्थियों में 15 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. पहले दिन की परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न हुई. मौके पर प्रधान सहायक बीरेंद्र ठाकुर, दीपक कुमार, ललन भिंदवार, सत्यनारायण मुखिया, अर्जुन यादव सहित अन्य प्रोफेसर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है