Home बिहार सुपौल बैठक में कार्यकर्ताओं ने की सरकारी कामकाजों की शिकायत

बैठक में कार्यकर्ताओं ने की सरकारी कामकाजों की शिकायत

0
बैठक में कार्यकर्ताओं ने की सरकारी कामकाजों की शिकायत

छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर बुधवार को विस्तृत मंडल कार्य समिति की बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष श्री हजारी की अध्यक्षता एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष शिवकुमार भगत के संचालन में दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई. तत्पश्चात डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. मौके पर विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, शालीग्राम पांडेय, गौरीशंकर भगत, सूरज चंद्र प्रकाश, प्रदीप कुमार सिंह मुन्ना, रामप्रकाश रवि सहित पार्टी के पंचायत अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल थे. बैठक में वक्ताओं ने संगठन की मजबूती, प्रत्येक कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पौधा मां के नाम, बूथ एवं शक्ति केंद्र का गठन तथा शक्ति केंद्र पालक की नियुक्ति को लेकर चर्चा की. तत्पश्चात पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपना परिचय देते विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. समस्या एवं शिकायतों की झड़ी लगाते कहा कि ब्लॉक हो या थाना कहीं भी उचित सुनवाई नहीं हो रही है. जब कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही तो आम आदमी के परेशानियों का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. इस पर पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि कार्यकर्ताओं की शिकायतों से मंत्री सह स्थानीय विधायक को अवगत कराया जाएगा. वहीं शिकायतों एवं समस्याओं के निदान हेतु प्रत्येक माह प्रखंड मुख्यालय में जनता दरबार लगाने के लिए मंत्री से अनुरोध भी किया जाएगा. बैठक में चंद्रदेव पासवान, ललितेश्वर पांडेय, रामटहल भगत, सत्यप्रकाश, विमल आनंद, गोपाल प्रसाद सिंह, रोहित सिंह चौहान, अशोक सिंह, जयकिशुन पासवान, शत्रुघन शर्मा, जयनारायण शर्मा, त्रिलोकनाथ झा, ललन कुमार भगत, मुरलीधर मेहता, राजकिशोर सिंह, अरविंद मेहता, रमण सिंह, प्रमोद शर्मा, अशोक राम, सिकेंद्र मंडल, दिनेश झा, पवन सिंह, मुन्नी देवी, गुंजन ठाकुर, मो अख्तर, नवीन हजारी आदि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version