बेटे के मंदबुद्धि होने का उठा रहा था फायदा, बहू ने दी रंगीन मिजाजी ससुर को खौफनाक सजा

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले स्थिति बगहा के रामनगर थाना के मिस्कारटोली में हत्या की एक वारदात हुई है. यहां एक बहू ने अपने रंगीन मिजाज ससुर को खौफनाक सजा दी है. बताया जाता है कि ससुर की रंगीन मिजाजी से बहू इतनी परेशान हो गयी थी कि उसने इस खौफनाक वारदात को आखिरकार अंजाम दे दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2023 4:10 PM
feature

बगहा. बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले स्थिति बगहा के रामनगर थाना के मिस्कारटोली में हत्या की एक वारदात हुई है. यहां एक बहू ने अपने रंगीन मिजाज ससुर को खौफनाक सजा दी है. बताया जाता है कि ससुर की रंगीन मिजाजी से बहू इतनी परेशान हो गयी थी कि उसने इस खौफनाक वारदात को आखिरकार अंजाम दे दिया. सोमवार को दुराचार करने के लिए कमरे में आये ससुर को बहू ने धारदार हथियार से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. खून से सना ससुर का शव कमरे में छोड़ वह खुद थाने चली गयी और पूरी घटना जानकारी पुलिस को दी. महिला की दास्तां सुनते ही थाने में मौजूद सभी पुलिसकर्मी हैरान हो गये. पुलिस ने तत्काल महिला को हिरासत में ले लिया और घटना स्थल पहुंच कर शव की बरामदगी की. पुलिस कमरे में सब कुछ देखकर दांग रह गयी. फिलहाल महिला और परिजनों से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

अक्सर बहू को गलत नजर से देखता था ससुर 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि 35 साल की शाहिना बेगम का नकाह सगीर अहमद के बेटे से हुआ है. महिला का पति थोड़ा मंदबुद्धि है. ससुर इसका नाजायज फायदा उठाने के चक्कर में था. वह अक्सर बहू को गलत नजर से देखता और उसके साथ छेड़ छाड़ करता. बुजुर्ग उम्र में भी ससुर सगीर अहमद उससे दुराचार करना चाहता था. एक तरफ मंदबुद्धि का पति और दूसरी तरह रंगीन मिजाज ससुर से शहिना बेगम परेशान थी. सोमवार को जब अपने कमरे में वो अकेली थी और इसी दौरान उससे दुराचार की कोशिश हुई तो उसने अपने 60 साल के ससुर सगीर अहमद की हत्या धारदार हथियार से गोद कर दी.

प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस 

शाहिना ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह अपने ससुर की हरकत से उसका गुस्सा इतना चढ़ गया कि उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया. ससुर को मारकर शाहिना खुद रामनगर थाना पहुंच गयी. वहां शाहिना ने थानाध्यक्ष अनंत राम को हत्या करने की जानकारी दी, तो सभी हैरान रह गये. आनन फानन में महिला को हिरासत में लिया गया. पुलिस की टीम बनाकर जब घटना स्थल पर भेजा गया, तो ग्रामीणों की भीड़ लगी थी. थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि मृतक सगीर अहमद की पत्नी जैतुन नेशा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गयी है. एफआईआर में शाहिना ने बताया है कि उसके साथ ससुर गलत संबंध बनाने का कोशिश करते थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version