बेगूसराय. लाखो थाना क्षेत्र के भगवानपुर ढ़ाला स्थित एनएच 31 पर टैंकर ने पिता-पुत्री को कुचल दिया. इस दौरान इंटर की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पिता गंभीर रूप से घायल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही लाखो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
अस्पताल से लौट रहे थे पिता-पुत्री
इस संबंध में परिजन ने बताया कि लगभग 18 वर्षीय श्यामली कुमारी खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र के बछोता गांव की पंकज शाह की पुत्री थी. पिता खगड़िया से बेगूसराय सदर अस्पताल अपने साला के नवजात बच्चे को देखने आये थे. बच्चों को देखकर घर लौट रहे थे़ इसी दौरान यह घटना घटी है. पुलिस पूरे मामले की छांव में जुट गयी है.
बखरी में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
बखरी. बखरी थाना क्षेत्र के कामास्थान-शकरपुरा रोड पर बुधवार की रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. इस हादसे में जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है. वहीं एक अन्य युवक को हल्की फुल्की चोट आयी है. यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ है. जहां दो बाइक और एक इ-रिक्शा के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. अप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये और इ-रिक्शा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसा शकरपुरा गांव के निकट स्थित कामास्थान के पास हुआ है. वहीं मृतक की पहचान शकरपुरा वार्ड आठ निवासी दिग्विजय रजक उर्फ मुल्लू रजक के 18 वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से अंकुश को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
युवक की हालत गंभीर
वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल स्व भूषण महतो के 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार को भी लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. सूरज की स्थिति अब भी चिंताजनक बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी है. जबकि एक अन्य युवक की इस घटना में हल्की फुल्की चोट आयी है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर चल गया. इधर दुर्घटना की सूचना बखरी थाना को दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. दुर्घटना के कारणों का फिलहाल स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर तेज रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है. इस हृदय विदारक घटना के बाद शकरपुरा गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक अंकुश कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव के लोग भी इस युवा की असमय मौत से दुखी हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट