Video: बिहार के मोतिहारी में पलटा टैंकर, तेल लूट कर ले भागे लोग, वीडियो हुआ वायरल 

Video: मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह एक तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के पास पलट गया. टैंकर के पलटने के बाद ग्रामीण ड्राइवर और खलासी को बचाने की जगह तेल लूटने में लग गए. गांववालों के इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prashant Tiwari | May 1, 2025 2:32 PM
an image

Video: बिहार के मोतिहारी जिले से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि तेल से लदा एक टैंकर शहर से गुजर रहा था. इसी दौरान वह सड़क किनारे पलट गया. टैंकर के पलटन के बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी नहीं दी और जिसे जो भी मिला वह उसी में तेल भरकर भागने लगा. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

टैंकर के पलटने के बाद बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंचे ग्रामीण

मामला मोतिहारी के सुगौली में छपवा-रक्सौल मुख्य मार्ग का है. बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह एक सोयाबीन तेल से भरा टैंकर बंगरा गांव के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गया था. इस दौरान टैंकर से तेल का रिसाव होने लगा. तेल से भरे टैंकर के पलटने की सूचना पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी और वे अपने-अपने घरों से बाल्टी, डिब्बा और बोतल लेकर पहुंचने लगे. ग्रामीणों ने मौके का फायदा उठाते हुए टैंकर से तेल भरना शुरू कर दिया. हालांकि, इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेल भरने के लिए आपस में भीड़े लोग 

वायरल वीडियो में लोग खेत में पलटे टैंकर से तेल भरते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि तेल भरने की होड़ में ग्रामीणों के बीच जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने टैंकर से तेल भर रही भीड़ को नियंत्रित किया, जिसके बाद वहां से लोग भाग गए. फिलहाल इस मामले की चर्चा मोतिहारी में जमकर हो रही है और वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: 3 मई तक बिहार में होगी भयंकर बारिश, IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version