Siwan : क्लास रूम में सोकर मोबाइल चलाते हैं गुरुजी, बच्चों को पढ़ाने से नहीं है कोई मतलब 

Siwan : सिवान के टीचर का क्लास रूम मे बेंच पर सो कर मोबाइल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Prashant Tiwari | October 9, 2024 5:53 PM
feature

सिवान सिसवन के प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के टीचर का क्लास रूम मे बेंच पर सो कर मोबाइल चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो प्रखंड के पड़री गांव स्थित मध्य विद्यालय का बताया गया है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिक्षक अभिषेक दुबे है.

पढ़ने के बजाय सो कर मोबाइल चलाते हैं गुरु जी

ग्रामीणों का कहना है कि वायरल वीडियो मे दिखने वाला शिक्षक अक्सर स्कूल में आकर पढ़ने के बजाय सो कर मोबाइल चलाते हैं जिसका वीडियो किसी ग्रामीण द्वारा बनाया गया है. इधर वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है, उनका कहना है कि अगर टीचर बच्चों के सामने क्लासरूम में ऐसे ही सोएंगे तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा. 

इसे भी पढ़ें : मुसलमान थे हनुमान जी, रोज पढ़ते थे नमाज, बेगूसराय में शिक्षक के दावे से मचा हड़कंप

सख्त एक्शन लिया जायेगा- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी

इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षक क्लासरूम में बच्चों को पढ़ाने की जगह सो रहे हैं. इस पर उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है. उनके साथ सख्त एक्शन लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें : Barauni : पाटलिपुत्र और सहरसा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version