बिहार: पांच साल से नाबालिग छात्राओं के साथ दरिंदगी कर रहा था शिक्षक, जानिए कैसे कर रहा था ब्लैकमेल
छात्राओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिक्षक का साथ देनेवाली उसकी पत्नी व एक होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक पिछले पांच साल से उनका आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था.
By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2023 9:16 AM
लखीसराय: दो नाबालिग छात्राओं को ब्लैकमेल कर यौन शोषण करने के आरोप में एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया. छात्राओं की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शिक्षक का साथ देनेवाली उसकी पत्नी व एक होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार किया है. छात्राओं का आरोप है कि शिक्षक पिछले पांच साल से उनका आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रहा था. साथ ही कई लड़कियों को भी डरा धमकाकर उनका यौन शोषण करता है.
लगाया है पांच वर्षों से यौन शोषण का गंभीर आरोप
गुरुवार को दो नाबालिग लड़कियों ने अपने परिजनों के साथ लखीसराय थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी. दोनों आवेदनों में लड़कियों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार पर पांच वर्षों से यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है. लड़कियों ने कहा है कि अमित कुमार ने उनकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना रखी हैं और उसे दिखाकर डरा धमका कर उनका यौन शोषण करता है. कुछ वीडियो पिछले दिनों गांव में वायरल भी की थी. लड़कियों ने अपनी अर्जी में सरयुग होटल के प्रबंधक विनोद कुमार गुप्ता को भी अभियुक्त बनाया है. लड़कियों ने कहा कि विनोद पैसा लेकर अमित कुमार के इस काम में सहयोग करते थे. इतना ही नहीं लड़कियों ने कई चौंकाने वाले तथ्य भी पुलिस के सामने रखे हैं. लड़कियों की मानें तो अमित कुमार की पत्नी साहिबा कुमारी भी इस पूरे मामले से अवगत है और इस काम में वो अपने पति का सहयोग करती है.
लड़कियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआइ रौशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने मामले की जांच व अनुसंधान शुरू कर दी. टीम में टाउन थानाध्यक्ष चंदन कुमार, एसआइ रंजन कुमार, ज्योतिष कुमार, अनामिका कुमारी शामिल थे. टीम ने छापेमारी कर अमित व उसकी पत्नी साहिबा कुमारी के अलावा सरयुग होटल के मैनेजर विनोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि अमित लड़कियों को अलग-अलग जगह पर किराये के मकान लेकर उन्हें ट्यूशन पढ़ाने के बहाने बुलाता था व उसके साथ अश्लील हरकत कर उसका वीडियो व फोटो बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल कर उसका यौन शोषण भी करता था. उन्होंने बताया कि एक-दो बार अमित ने लड़कियों के घर में ही किराये का रूम लेकर इस तरह की हरकत की थी. फिलहाल तीनों से पूछताछ की जा रही है. एएसपी ने बताया कि इन लोगों के पास से आपत्तिजनक फोटो वाला मोबाइल चिप, यौन क्षमता बढ़ाने वाली दवा, कंडोम, दो मोबाइल फोन और सरयुग होटल का एक डीवीआर बॉक्स जब्त हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन और गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.