नेपाल से भारत आ रही नाबालिक लड़की से गैंगरेप, होने वाले पति के सामने की दरिंदगी

नेपाल से भारत आ रही नाबालिक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वाल्मीकिनगर पहुंची एक नाबालिग किशोरी के साथ दो स्थानीय युवकों ने जबरदस्ती गैंग रेप किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया. 16 वर्षीय पीड़िता व बेतिया जिला निवासी ने थाने में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2022 7:16 PM
an image

नेपाल से भारत आ रही नाबालिक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वाल्मीकिनगर पहुंची एक नाबालिग किशोरी के साथ दो स्थानीय युवकों ने जबरदस्ती गैंग रेप किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया. 16 वर्षीय पीड़िता व बेतिया जिला निवासी ने थाने में आवेदन दिया है और गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि वह अपने होने वाले पति के साथ नेपाल से आंख जांच करा कर गुरुवार की अहले सुबह वाल्मीकिनगर गोल चौक बस पकड़ने पहुंची. उसी क्रम में उसके मंगेतर को शौच लगा. दोनों नर देवी मंदिर जाने वाला मार्ग के रास्ते में जंगल की तरफ गये. जहां उसके मंगेतर शौच करने के लिए जंगल में चला गया और पीड़िता रास्ते पर रुक गयी. इसी क्रम में उसी रास्ते से दो स्थानीय युवक जिनका नाम ताज मोहम्मद और गोलू बांसफोड़ आ रहा था. उन लोगों द्वारा किशोरी के साथ जबरन गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसी क्रम में कुछ राहगीर गये जिनके सहयोग से एक लड़के को पकड़ कर वाल्मीकिनगर थाना लाया गया. जहां किशोरी के आवेदन पर धारा 376, 341, 323, 504, 506, 34 आईपीसी तथा पॉस्को एक्ट 2012 के तहत कांड संख्या 111/22 दर्ज किया गया.

पेशे से ई रिक्शा चालक है दोनों आरोपी

दोनों आरोपी पेशे से ई-रिक्शा चालक है. इस घटना से रिक्शा चालक समुदाय भी कलंकित हुआ है. पर्यटक एक विश्वास और भरोसे के साथ किसी भी ई रिक्शा में निडर होकर बैठ जाते हैं. किंतु इस गैंगरेप की घटना होने के बाद आने वाले पर्यटकों के मन में भय का माहौल उत्पन्न कर दिया है. जिससे वाल्मीकि नगरी शर्मसार हो गया है.

बोले वन क्षेत्र अधिकारी

इस गैंगरेप की घटना को लेकर पूछे जाने पर वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र पदाधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने दूरभाष पर बताया कि टाइगर रिजर्व प्रशासन पर्यटकों की सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है. वन क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर कड़ी निगरानी और चौकसी की जायेगी. नर देवी जंगल के नजदीक वन प्रशासन सुरक्षा के दृष्टिकोण से नाका लगाने पर भी विचार कर रहा है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है: एसपी

एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि दोनों आरोपी क्रमश: ताज मोहम्मद व गोलू बांसफोड़ को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. एसपी ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर ही वाल्मीकिनगर थाने में दोनों आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version