नेपाल से भारत आ रही नाबालिक लड़की से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वाल्मीकिनगर पहुंची एक नाबालिग किशोरी के साथ दो स्थानीय युवकों ने जबरदस्ती गैंग रेप किया. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को दबोच लिया. 16 वर्षीय पीड़िता व बेतिया जिला निवासी ने थाने में आवेदन दिया है और गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि वह अपने होने वाले पति के साथ नेपाल से आंख जांच करा कर गुरुवार की अहले सुबह वाल्मीकिनगर गोल चौक बस पकड़ने पहुंची. उसी क्रम में उसके मंगेतर को शौच लगा. दोनों नर देवी मंदिर जाने वाला मार्ग के रास्ते में जंगल की तरफ गये. जहां उसके मंगेतर शौच करने के लिए जंगल में चला गया और पीड़िता रास्ते पर रुक गयी. इसी क्रम में उसी रास्ते से दो स्थानीय युवक जिनका नाम ताज मोहम्मद और गोलू बांसफोड़ आ रहा था. उन लोगों द्वारा किशोरी के साथ जबरन गैंगरेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया. इसी क्रम में कुछ राहगीर गये जिनके सहयोग से एक लड़के को पकड़ कर वाल्मीकिनगर थाना लाया गया. जहां किशोरी के आवेदन पर धारा 376, 341, 323, 504, 506, 34 आईपीसी तथा पॉस्को एक्ट 2012 के तहत कांड संख्या 111/22 दर्ज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें