दो को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस इस मामले में दो किशोरों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिए गये लोगों से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लगता है. किशोरी किस कारण से बेहोश हुई है, पुलिस इसका पता लगा रही है. बताया जा रहा है कि किशोरी के हाथ पर लिखे गए मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों किशोरों को पुलिस ने पकड़ा है.
बेहोशी की हालत में मिली किशोरी
किशोरी बेहोशी की हालत में लेटी हुई थी. जब लोगों ने देखा कि वह बेहोश हो गई है. उसकी हाथ पर एक मोबाइल नंबर लिखा गया था. उसी नंबर पर जब लोगों ने बात की तो दो किशोर बाइक पर सवार होकर आए और किशोरी को उठाकर ले जाने लगे. यह मामला संदिग्ध देखकर लोगों ने दोनों किशोर को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
Also Read: गया में भीषण सड़क हादसा, गड्ढे में पलटी कार में लगी भीषण आग, पति के सामने जिंदा जल गई पत्नी
दो किशोरों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों किशोरों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बरामद किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने कहा कि किशोरी के होश में आने के बाद ही इसकी सच्चाई सामने आ सकती है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.