पटना. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटा तेज प्रताप यादव ने ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में अपने पापा लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को याद कर रहे है. तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को याद कर काफी भावुक हो गये है. बता दें कि कोरोना वायरस इस समय पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. पहले लॉकडाउन 14 अप्रैल तक लागू किया गया था. अब लॉकडाउन तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान लोगों से पहले की तरह ही घरों में रहने के लिए और बच्चों एवं बुजुर्गों का खास ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी ने अपने संबोधान में मंगलवार को सभी लोगों से कहा है. इस बीच, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को याद करते हुए अपने ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किए है.
संबंधित खबर
और खबरें