Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप को जाहिल और गद्दार, तो तेजस्वी को BJP प्रवक्ता ने कहा फेलस्वी, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
Tej Pratap Yadav: तेजप्रताप ने एक ट्वीट के जरिए यह कहा कि उनके पास भी पायलट की ट्रेनिंग है, इसलिए पीएम मोदी उन्हें भारत और पाकिस्तान की इस लड़ाई में भारत माता की सेवा करने का अवसर दे सकते हैं. तेजप्रताप के इसी ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने उन्हें जाहिल और गद्दार कहा है.
By Harshit Kumar | May 9, 2025 4:36 PM
Tej Pratap Yadav: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ किये गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से देशभर की सेना बॉर्डर पर तैनात है और पाकिस्तान के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है. लेकिन इन सब के बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने एक ट्वीट किया और कहा कि उनके पास भी पायलट की ट्रेनिंग है और वह चाहते हैं कि पाकिस्तान के साथ युद्ध में उन्हें भी लड़ने का मौका दिया जाये. तेजप्रताप यहीं नहीं रुके, उन्होंने पीएम मोदी को टैग कर एक दूसरा ट्वीट किया और उसके जरिए उन्होंने पीएम से यह इजाजत मांगी की उन्हें भी इस युद्ध में भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए. तेजप्रताप के इन ट्वीट पर आम जनता की प्रतिक्रियाएं तो आई हीं, साथ ही बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने तेजप्रताप के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर सुनाया. असितनाथ ने कहा कि इतने गंभीर समय में ऐसी बात या तो कोई गद्दार कर सकता है, या फिर कोई जाहिल.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेजप्रताप ने किया था ट्वीट
भारतीय सेना के द्वारा हुई छह-सात मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पूरे देशभर के लोगों में जोश और उत्साह है. इसी जोश में तेजप्रताप ने भी यह ट्वीट किया है “पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है, तो मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ. आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए, तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा.जय हिंद.” तेजप्रताप के इसी ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजप्रताप को जमकर सुनाया है.
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा तेजप्रताप को जाहिल और गद्दार
तेजप्रताप के पायलट वाले ट्वीट के बाद बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने भी ट्वीट किया और तेजप्रताप पर सीधा निशाना साधा है. असितनाथ तिवारी ने कहा है ” रेडियो,टेलीफोन प्रचालक खुद को पायलट बता रहा है. ये पूरा परिवार देश को हर समय धोखा देने की जुगत में लगा रहता है. देश जब युद्ध के मुहाने पर है तब भी ये प्रपंच करने से पीछे नहीं हटे. कुछ तो शर्म कीजिए @TejYadav14 इतने गंभीर समय में ऐसा प्रपंच या तो गद्दार कर सकता है या फिर जाहिल.”
बीजेपी प्रवक्ता ने दोनों भाईयों को कहा फेलस्वी और फेलप्रताप
बीजेपी प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने अपने दूसरे ट्वीट में तेजप्रताप के छोटे भाई तेजस्वी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा है ” फेलस्वी के बड़े भाई फेल प्रताप यादव का फर्जीवाड़ा सामने आ गया. इन्होंने पायलट की ट्रेनिंग के लिए एडमिशन तो लिया पर किसी भी एग्जाम में पास नहीं हो पाए. एडमिशन के समय स्टूडेंट पायलट लाइसेंस मिलता है. 20 घंटे की ट्रेनिंग के कोर्स छोड़कर फरार हो गए थे तेज प्रताप.” असितनाथ ने इस ट्वीट में पायलट की ट्रेनिंग से जुड़ा फर्जीवाड़ा का आरोप तेजप्रताप पर लगाया है.