Bihar: तेज प्रताप यादव को मिला पप्पू यादव का साथ, बोले- सच्चाई को स्वीकार करें लालू परिवार

पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव को यह बात समझनी होगी कि उनके पुत्र ने ईमानदारी से अपने प्रेम को दुनिया के सामने स्वीकार किया है. तेज प्रताप ने सच्चाई को नहीं छिपाया. उन्होंने प्रेम को नहीं छिपाया.

By Prashant Tiwari | May 25, 2025 8:56 PM
an image

Bihar: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू यादव के अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया. राजद प्रमुख के इस फैसले के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस बीच, तेजप्रताप को पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का साथ मिला है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि तेज प्रताप ने सच को स्वीकार किया है. उन्होंने परिवार को नहीं बरगलाया. उन्होंने यहां तक कहा कि  लालू परिवार को भी सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए.

तेज प्रताप ने अपने  प्रेम को नहीं छिपाया: पप्पू यादव

पप्पू यादव ने पूर्णिया में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव को यह बात समझनी होगी कि उनके पुत्र ने ईमानदारी से अपने प्रेम को दुनिया के सामने स्वीकार किया है. तेज प्रताप ने सच्चाई को नहीं छिपाया. उन्होंने सामने आकर कहा कि वह 12 साल से अनुष्का यादव से प्यार करते हैं. उनके माता-पिता को इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम लोग आलोचना और राजनीति के डर से सच को स्वीकार नहीं करेंगे तो यह गलत होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लालू यादव के फैसले पर उठाए सवाल

 पप्पू यादव ने लालू यादव के फैसले पर कहा, “लालू यादव की राजनीतिक महत्वाकांक्षा हो सकती है. लेकिन, हकीकत है कि ऐसे नेता करीब सभी पार्टियों में हैं, जिन पर कई तरह के आरोप हैं. कहां कोई पार्टी निकाल दे रही है. राजद के ही कुछ नेता पर दुष्कर्म के आरोप हैं. तेज प्रताप ने प्रेम को शादी में बदल दिया है. सभी चीजों में राजनीति नहीं होती है, ऐसी सच्चाई को मैं धन्यवाद देता हूं.”

इसे भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav: महज 27 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बन गए थे तेज प्रताप, 2025 में इस सीट से लड़ना चाहते हैं चुनाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version