लालू यादव की बहू अब तेज प्रताप यादव को लौटाएंगी पैसे, ऐश्वर्या राय को हाईकोर्ट जाना पड़ा महंगा

राजद सुप्रीमो लालू यादव की बहू ऐश्वर्या राय को पटना हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है. अब ऐश्वर्या राय को वो पैसे तेज प्रताप यादव को वापस करने होंगे जो वो भरण पोषण के नाम पर अधिक राशि ली हुई हैं. जानिए अदालत ने इस अहम सुनवाई में क्या कहा..

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2023 7:46 AM
feature

Tej Pratap Yadav Wife News: राजद सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय को हाईकोर्ट जाना उल्टा ही पड़ गया. तेज प्रताप यादव से रिश्ते में खटास आने के बाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय अब अलग रह रहीं हैं. वहीं भरण-पोषण मामले को लेकर ऐश्वर्या ने पटना हाईकोर्ट की शरण ली थी. लेकिन अब इस मामले में तेज प्रताप यादव को राहत तो उनकी पत्नी ऐश्वर्या को झटका लगा है. हाईकोर्ट ने इस मामले में ऐश्वर्या राय के लिए बेहद सख्त टिप्पणी की है और अब ऐश्वर्या रॉय को और पैसे मिलेंगे नहीं बल्कि दिए हुए पैसे वापस करने पड़ जाएंगे.

तेजप्रताप यादव को मिली राहत

पटना हाईकोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव को फिलहाल राहत दी है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या के रिश्ते टूटे तो मामला अदालत तक पहुंच गया था. तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या ने भरण पोषण से जुड़े मामले में राशि बढ़ाने को लेकर हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. लेकिन जस्टिस पीबी बजन्थरी और जस्टिस अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए इसपर जो आदेश दिए उससे ऐश्वर्या को झटका लगा है.

Also Read: बिहार: माफिया के लिए शराब तस्करी करवा रहा सिपाही गिरफ्तार, जब्त बस को छुड़वाने में लगे पूर्व थानेदार पर भी FIR
ऐश्वर्या को लौटाने होंगे पैसे

अदालत ने ऐश्वर्या राय की अपील खारिज कर दी. भरण-पोषण के लिए और अधिक पैसे देने का आदेश देने से इनकार करते हुए अदालत ने ये निर्देश दिया कि ऐश्वर्या भरण-पोषण की उस राशि को वापस कर दे जो उन्हें ज्यादा दी गयी है. उस राशि को वो अपने पति तेजप्रताप यादव को वापस कर दें. वहीं हाईकोर्ट ने अब निचली अदालत को निर्देश दिया है कि ऐश्वर्या से जुड़े घरेलू हिंसा व तलाक मामले को तीन महीने के अंदर निष्पादित करे. बता दें कि तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला निचली अदालत में चल रहा है.

तेज-ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला अदालत में..

बताते चलें कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती, राजद के वरिष्ठ नेता रहे चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के रिश्तों में खटास आ गया और एक दिन ऐश्वर्या राय राबड़ी आवास से रोते हुए बाहर निकल गयीं थी. उन्होंने गंभीर आरोप भी लालू परिवार पर लगाए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version