बिहार : वक्फ संशोधन विधेयक पर तेजस्वी का बड़ा ऐलान, कहा- किसी भी कीमत पर नहीं होने देंगे पास 

बिहार : तेजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बड़ा ऐलान किया है. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने दावा किया कि आरजेडी और विपक्ष की तमाम पार्टियां मिलकर इस बिल को लोकसभा से पास होने से रोक देंगी. इसके साथ ही वह इस विधेयक के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन करेंगे.

By Prashant Tiwari | April 1, 2025 7:00 PM
an image

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे पर तंज कसते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री बिना किसी तैयारी के बिहार के दौरे पर आए थे. मैं उनसे कहूंगा कि वे बिहार जरूर आए, लेकिन अपनी तैयारी पूरी करके आए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने वक्फ संसोधन विधेयक को लेकर भी बड़ा ऐलान किया. 

आंकड़ों पर बात करें गृहमंत्री : तेजस्वी 

पटना में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर गृह मंत्री बिहार आकर जंगलराज की बात करते हैं, तो उन्हें आंकड़ों पर बात करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने एनसीआरबी के आंकड़ों के आधार पर पिछले 20 सालों में बिहार में अपराध की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस दौरान 65 हजार लोगों की हत्याएं हुई हैं, एक लाख अपहरण हुए हैं और तीन लाख से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं. 

देश को बांटने वाला है यह बिल : नेता प्रतिपक्ष 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने नेता प्रतिपक्ष से केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सवाल किया. इस पर तेजस्वी ने कहा कि हम लोग शुरू से इस बिल का विरोध कर रहे हैं. हम और लालू यादव इस बिल के विरोध में आयोजित धरना-प्रदर्शन में भी शामिल हुए. यह असंवैधानिक बिल है.  देश को बांटने वाला बिल है. आरजेडी और देश की भलाई चाहने वाली पार्टियां कभी इस बिल को पास नहीं होने देंगी.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गृहमंत्री को दी बहस की चुनौती 

इस दौरान तेजस्वी ने गृहमंत्री को बहस की भी चुनौती दी. उन्होंने कहा कि अमित शाह उन्हें जहां बुलाएंगे, वहीं खड़े होकर उनसे बहस करेंगे. आंकड़ों के आधार पर जवाब देंगे. उन्होंने बाढ़ नियंत्रण करने की केंद्रीय गृह मंत्री की घोषणा पर कहा कि 20 साल तक क्या किया? उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 20 साल तक जिन लोगों ने शोषण किया, बिहार के लोग इस बार उन्हें सबक सिखाएंगे और परिवर्तन करेंगे. 

इसे भी पढ़े : संसद में वक्फ बिल पेश होने से पहले अमित शाह से मिले संजय झा और ललन सिंह, JDU ने साफ किया अपना रूख

इसे भी पढ़ें : पति के सामने मौत के आगोश में समा रही थी पत्नी, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान

इसे भी पढ़ें : IPS काम्या मिश्रा का इस्तीफा मोदी सरकार ने किया मंजूर, लेडी सिंघम के नाम से हैं मशहूर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version