Home Badi Khabar Prabhat Khabar EXCLUSIVE : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें..

Prabhat Khabar EXCLUSIVE : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें..

0
Prabhat Khabar EXCLUSIVE : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें..

पटना. लालू राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी का अपनी प्रेमिका रशेल (Rachel Iris) के साथ पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हुआ. शुभ लग्न गुरुवार दिन में होने के कारण शादी दोपहर बाद शुरु हुई और शाम होने से पहले खत्म हो गयी. तेजस्वी की शादी में मुख्य रूप से पारिवारिक लोग ही शामिल हुए. लालू का पूरा परिवार इस मौके पर मौजूद थे. लालू के समधियाने के लोग भी कुछ नजर आये. खासकर मुलायम परिवार से अखिलेश यादव शादी में शामिल होने आये थे.

लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी लालू परिवार के खास पुरोहित भृगुनाथपति दुबे करा रहे हैं. लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं. ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है.

Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 12

परिवार के कुछ प्रमुख सदस्यों को छोड़कर इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी. तेजस्वी यादव की शादी कराने के लिए उनके परिवार के पुरोहित सीवान निवासी भृगुनाथपति दुबे को भी आनन-फानन में बुधवार को दिल्ली बुलाया गया.

Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 13

तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हो रही है. गुरुवार की सुबह में ही हल्दी कलश पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया. दोपहर बाद रिंग सेरिमनी के बाद दोनों शादी के मंडप पर बैठ गये.

Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 14

पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां उन्होंने ही करवाई हैं. अब तेजस्वी की शादी भी उन्हीं के द्वारा करायी जा रही है. पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि तेजस्वी यादव की शादी का लग्न दिन में ही है, शादी के पहले के सभी अनुष्ठान सुबह में ही कर लिए गये थे और दोपहर में शादी शुरू होकर शाम से पहले सम्पन्न की जाएगी.

Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 15

शादी के उपरांत रशेल ने तेज प्रताप समेत सभी बड़े का पांव छूकर आशिर्वाद लिया. इस अवसर पर लालू प्रसाद समेत सभी बड़े परिजन मौजूद थे. इससे पहले तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी यादव की शादी को लेकर दिल्ली में मीडिया को बताया कि तेजस्वी की सगाई हो गई है. हालांकि मैं वहां नहीं पहुंच पाया. मैं जाम में फंस गया था जिसकी वजह से सगाई समारोह में नहीं शामिल हो पाया. जबकि तेजस्वी यादव की होने वाली पत्नी को लेकर कहा कि मैं बड़ा हूं इसलिए उसका नाम नहीं ले सकता हूं.

Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 16
Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 17
Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 18
Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 19
Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 20
Prabhat khabar exclusive : तेजस्वी की हुई रशेल, दोनों ने अग्नि को साक्षी मान लिये फेरे, देखें तस्वीरें.. 21

Posted by Ashish Jha

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version