Bihar Politics : पप्पू की मांग पर तेजस्वी की चुप्पी, कांग्रेस के लिए पूर्णिया सांसद ने इन इलाकों में मांगी सीटें  

Bihar Politics : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को मांग की इस बार के विधानसभा चुनाव में कोसी और सीमांचल के इलाके में कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीटें मिली. क्योंकि इस क्षेत्र में बिना जाति, धर्म की राजनीति होती है. इस कारण इस इलाके में कांग्रेस को अधिक सीट लड़नी चाहिए.

By Prashant Tiwari | April 17, 2025 6:33 PM
an image

Bihar Politics : पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को महागठबंधन के नेताओं से कोसी और सीमांचल में अधिक से अधिक सीटें कांग्रेस को देने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि कोसी और सीमांचल कांग्रेस की जमीन रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में राजद को कोसी और सीमांचल इलाके में सीट नहीं मिली. उन्होंने राजद के नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सीमांचल, कोसी और मिथिलांचल में बिना जाति, धर्म की राजनीति होती है. इस कारण इस इलाके में कांग्रेस को अधिक सीट लड़नी चाहिए, ताकि हम एनडीए को इस इलाके में हरा सकें. हालांकि उनकी इस मांग पर महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी के नेता तेजस्वी ने चुप्पी सांध ली है. गुरुवार को पटना में महागठबंधन के नेताओं की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस सवाल का जवाब नहीं दिया. 

भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है : पूर्णिया सांसद 

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि महागठबंधन में क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस पर दबाव बनाना चाहती हैं, लेकिन एक भी क्षेत्रीय पार्टी किसी खास मुद्दे पर कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं होती. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां भाजपा से नहीं लड़ती हैं. भाजपा हमेशा कांग्रेस को अपना विरोधी मानती है. जिस माटी की विचारधारा जिसकी हो, वही पार्टी वहां लड़े. कांग्रेस को इसका अधिकार भी बनता है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राहुल गांधी से डरते हैं प्रधानमंत्री मोदी : पप्पू 

इस दौरान पप्पू ने निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा, “आप सकारात्मक राजनीति करें. आपको बिहार की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए. आप लगातार ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इंदिरा गांधी का पोता इस जन्म तो क्या सात जन्म तक आपसे नहीं डरेगा. आप जितना डर दिखा दें.  दरअसल, मुझे लगता है कि आप डर चुके हैं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से आपको डर है.”

इसे भी पढ़ें : RJD विधायक को सता रहा मौत का डर, बोले- ‘मेरी हत्या के लिए मंगाया गया है हथियार’

इसे भी पढ़ें : बिहार के इस जिले को मिली अमृत भारत और वंदे भारत की सौगात, महज 13 घंटे में पूरा दिल्ली का सफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version