Home Badi Khabar तेजस्वी यादव – मैं मुख्यमंत्री होता तो जातीय जनगणना की घोषणा करता, मुझे केवल दिख रही किसानों की परेशानी

तेजस्वी यादव – मैं मुख्यमंत्री होता तो जातीय जनगणना की घोषणा करता, मुझे केवल दिख रही किसानों की परेशानी

0
तेजस्वी यादव – मैं मुख्यमंत्री होता तो जातीय जनगणना की घोषणा करता, मुझे केवल दिख रही किसानों की परेशानी

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना के मसले को वर्तमान स्थिति तक लालू प्रसाद लेकर आये है. ये उनके ही संघर्ष का पतीक है. उन्होने विधानसभा में दो-दो बार प्रस्ताव पारित कराया. तेजस्वी ने कहा कि मैं अगर मुख्यमंत्री होता, तो जातिगत जनगणना की घोषणा करता. बिहार अपने खर्च पर यह काम कराता. तेजस्वी यादव ने ये बाते एक समाचार माध्यम से चर्चा के दौरान कही है.

उन्होने कहा कि अब जातीय जनगणना के मामले में ऑल पार्ट की मीटिंग का कोई मतलब नहीं है. उन्होने बताया कि जातीय जनगणना का यह मुद्दा राजद का है, जदयू का नहीं. उन्होने साफ किया कि भाजपा केवल सरकार की हिस्सा है. जदयू नेता शिखर पर है. उन्हे निर्णय लेना चाहिए.

मुझे केवल किसानों की परेशानी दिख रही

तेजस्वी यादव ने बताया कि मेरी शादी लव और अरेंज मैरिज दोनों है. दोनों परिवारों की सहमति के बीच शादी हुई है. उन्होने प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया. उन्होंने कहा कि मुझे केवल किसानों की परेशानी दिख रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version