बिहार में महिलाओं को 500 में मिलेगा गैस सिलेंडर, तेजस्वी यादव का ऐलान 

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि सरकार में आने के बाद वह बिहार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देंगे.

By Prashant Tiwari | March 2, 2025 3:08 PM
an image

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान तेजस्वी सीएम नीतीश कुमार से ज्यादा प्रधानमंत्री मोदी और बिहार बीजेपी के नेताओं पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा में 2025-26 का बजट पेश होना है. 20 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है, इसके बाद डबल इंजन की सरकार भी रही, लेकिन आज भी बिहार प्रति व्यक्ति आय, किसानों की आय, निवेश में सबसे पीछे है. बिहार को अब न्यू मॉडल की जरुरत है. जिससे की प्रदेश का तेजी से विकास हो सके. 

सीएम नीतीश से की खास अपील 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश से कहा कि बजट में कल आप महिलाओं के लिए कुछ अच्छा ऐलान कर दीजिए. भले ही मेरी योजना को कॉपी कर लीजिए, लेकिन महिलाओं को 2500 रुपए हर महीने दीजिए. बजट में प्रति महीना 200 यूनिट बिजली मुफ्त कर दीजिए, क्योंकि स्मार्ट मीटर से बिहार के लोग परेशान हैं. बिहार की महिलाएं महंगाई से परेशान हैं, गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराइए.” 

आरक्षण को लेकर प्रस्ताव लाए सरकार हम समर्थन देंगे: तेजस्वी

उन्होंने कहा कि इसके अलावा जातीय गणना के दौरान 94 लाख ऐसे लोगों की पहचान की गई है जिनकी आय 6,000 रुपये से कम है. उन्हें दो लाख रुपये देकर आर्थिक न्याय देने की बात कही गई थी. इस बजट में उसका प्रावधान कर दिया जाए। उन्होंने जातीय गणना में आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि यह मामला तो सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. सरकार अगर चाहे तो आरक्षण को लेकर एक अलग से प्रस्ताव ला सकती है. हम लोग समर्थन देकर पास करा देंगे.

मोदी जी आप 75 साल के मैं 36 का

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “जितनी बार बिहार आना है आप आइए. कोई दिक्कत नहीं है। 365 दिन मखाना खाइए, इससे भी दिक्कत नहीं है. आप सत्तू घोलकर पीजिए. अगर नहीं आता है तो मेरे पिता लालू यादव आपको सिखा देंगे. मैं 75 साल का नहीं हूं, जुमलेबाजी नहीं करूंगा. मेरी उम्र 36 साल है. जो कहूंगा, करके दिखाऊंगा.” तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि उन्हें लंबी राजनीति करनी है, इस कारण वे झूठ नहीं बोलेंगे। उनकी उम्र कच्ची है लेकिन वचन पक्की है. 

महिलाओं को 500 में देंगे गैस सिलेंडर: नेता प्रतिपक्ष 

हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिरी में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें पता है कि उन्होंने सरकार को जो भी सुझाव दिया है. सरकार उसे मानने वाली नहीं है.  लेकिन जब वह बिहार की सत्ता में आएंगे तो वह महिलाओं को न सिर्फ 2500 रुपये देंगे. बल्कि बिहार में महंगाई की मार झेल रही महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर देंगे. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Magadha Empire : सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version