Home Badi Khabar Bihar: ‘BJP की औकात नहीं कि अकेले चुनाव लड़े…’ तेजस्वी यादव विपक्ष को खत्म करने के बयान पर गरमाये

Bihar: ‘BJP की औकात नहीं कि अकेले चुनाव लड़े…’ तेजस्वी यादव विपक्ष को खत्म करने के बयान पर गरमाये

0
Bihar: ‘BJP की औकात नहीं कि अकेले चुनाव लड़े…’ तेजस्वी यादव विपक्ष को खत्म करने के बयान पर गरमाये

Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के बिहार दौरे के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमा गयी है. जेपी नड्डा ने भारत में केवल एक ही पार्टी बचने वाला बयान दिया तो इसपर मुख्य विपक्षी दल राजद ने हमला बोला है.

तेजस्वी ने भाजपा को ललकारा 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भाजपा को ललकारते हुए अकेले मैदान में उतरने का चैलेंज दे दिया. तेजस्वी ने औकात की भी बात कह दी जिसके बाद बयानबाजी दोनों तरफ से तेज हो गयी है.

अकेले चुनाव लड़ने की चुनौती

तेजस्वी यादव (Tejashawi Yadav) ने भाजपा को चुनावी मैदान में अकेले उतरने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP Bihar) की ये औकात नहीं है कि बिहार में अकेले चुनाव लड़े. बीजेपी का सारा दंभ टूट जाएगा. जनता भाजपा को हैसियत बता देगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भाजपा को लोकतंत्र में भरोसा नहीं है. बीजेपी के द्वारा विपक्ष को समाप्त करने का बयान इसी को दर्शाता है.

Also Read: मुंगेर के डीएम रहे IAS सेंथिल जाएंगे जेल? काली कमाई के बदले देते थे ठेकेदारी! भाई भी लिप्त, जानें मामला
लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका अहम- तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और बिहार की जनता बीजेपी को अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होने देगी. यहां की जनता सबक सिखाना जानती है. विपक्ष को खत्म करने के बयान पर तेजस्वी बेहद गरमाये और कहा कि लोकतंत्र केवल सत्ता पक्ष से नहीं चलता बल्कि विपक्ष की भी अहम भूमिका इसमें होती है. केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया.

भाजपा का तेजस्वी पर पलटवार

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बयान को सुर्खियों में रहने के लिए दिया बयान बताया. कहा कि विपक्ष मुद्दाविहिन हो गया है और हताश होकर अनाप-शनाप बयानबाजी करके सुर्खियों में रहने की कोशिश करता है. भाजपा नेता सह मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी पर पलटवार किया और कहा कि अगर हिम्मत है तो राजद आने वाले लोकसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरकर दिखाए.

Published By: Thakur Shaktilochan

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version