हाजीपुर में तेजस्वी यादव के करीबी पर पहले दागी एक गोली, फिर वापस आकर कर दी तबातोड़ फायरिंग, देखें वीडियो

Bihar Crime: राज्य में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अपराधी दिनदहाड़े किसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाजीपुर में अपराधियों ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 5:25 PM
an image

Bihar Crime: राज्य में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है. अपराधी दिनदहाड़े किसी घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाजीपुर में अपराधियों ने बिजली विभाग के एक कर्मचारी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. ये कर्मचारी उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का करीबी बताया जा रहा है. मृतक की पहचान अजय तिवारी के रुप में हुई है. ये घटना हाजीपुर लालगंज रोड में स्थित केदार चौक पर हुई है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच कर रही है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.

केदार चौक पर चलाते थे दुकान

घटना के बाद आनन फानन में लोग अजय तिवारी को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के छोटे भाई ने बताया कि सदर थाना के केदार चौक पर उसके भाई अजय तिवारी मुकुल किराना स्टोर के नाम से दुकान चलाते हैं. वो सुबह वहां बैठे थे. तभी बाइक सवार दो लोग वहां पहुंचे और सिगरेट की मांग की. जब तक दुकान का स्टॉफ सिगरेट निकालता, अपराधी ने एक गोली अजय को मार दी. इसके बाद वो जाने लगे. लेकिन फिर वापस आए और लगातार गोलियां चलायी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अजय तिवारी को सात से आठ गोलियां मारी है. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

लाइन मैन के रुप में तैनात थे अजय

मृतक अजय तिवारी बिजली विभाग में लाइन मैन के रुप में तैनात थे. वो मीनापुर राई गांव के रहने वाले हैं. मृतक की पत्नी पिंकी देवी इस्माईलपुर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. अजय तिवारी के पिता महेश तिवारी की भी हत्या 2009-10 में अपराधियों ने गोली मारकर ही कर दी थी. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस मामले में लोगों से पूछताछ कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version