कुंभ में जाकर धर्मगुरु बन जाएं गिरिराज सिंह, तेजस्वी यादव ने PM मोदी के मंत्री को दी सलाह

Bihar: रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया.

By Prashant Tiwari | January 12, 2025 6:07 PM
an image

केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह जहां लगातार कुंभ के बहाने विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं, वहीं रविवार को बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि वे केंद्रीय मंत्री हैं, बिहार के विकास के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं. राजद नेता ने केंद्रीय मंत्री को नसीहत देते हुए कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, अच्छा है धर्मगुरु बन जाएं.

कुंभ में जाकर धर्मगुरु बन जाएं गिरिराज 

राजद नेता बेतिया में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब केंद्रीय मंत्री सिंह के एक बयान को लेकर सवाल किया, तब उन्होंने कहा, “वे कपड़ा मंत्री हैं. बिहार में टेक्सटाइल पार्क लगाना था, नौ जगह लग गया, लेकिन बिहार में नहीं लगा. चनपटिया में जगह भी टेक्सटाइल पार्क के लिए मिली थी. बिहार के लिए तो कुछ करना है नहीं, कोई उपलब्धि है नहीं. हिंदू, मुसलमान, मंदिर, मस्जिद में ही रह जाना है.” उन्होंने कहा कि मंत्री क्यों बने हैं, धर्मगुरु बन जाएं. इन लोगों का कोई मतलब नहीं है. अब इस तरह की राजनीति होगी तो क्या कहा जाए, बात नहीं बनेगी. हम कह दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छठ पर्व में बिहार नहीं आते तो क्या वह हिंदू विरोधी हो गए?

गिरिराज सिंह ने बताया था किन लोगों को हैं कुंभ से दिक्कत

इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रविवार को महाकुंभ के बहाने विरोधियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुंभ से देश और विदेशियों के सनातनियों में खुशी की लहर है. अगर कुंभ से दिक्कत है तो तेजस्वी यादव, अखिलेश यादव, ओवैसी और मुसलमानों को है, जो देश में शरिया कानून लाना चाहते हैं. ऐसे लोगों को कुंभ से नफरत है.

इसे भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल को लेकर इंडिया गठबंधन में दो फाड़, पप्पू यादव बोले- आप को उखाड़ फेकेंगे पूर्वांचली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version