चुनाव के बिना इतना आए नहीं…मोदी जी…ओ मोदी जी…तेजस्वी यादव ने गाना लांच कर सरकार पर कसा तंज, देखें वीडियो 

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. पीएम मोदी ने मोतिहारी में 7200 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी, तो विपक्ष ने तंज कसते हुए उन्हें जुमलेबाज बताया. तेजस्वी यादव ने भाजपा के वादों पर एक व्यंग्यात्मक गाना लॉन्च किया और लालू यादव ने भी पीएम की यात्रा पर निशाना साधा.

By Nishant Kumar | July 19, 2025 1:11 PM
an image

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी दो से तीन महीने की देरी है, लेकिन सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. दोनों के बीच बयानबाजियों का दौर जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी एकदिवसीय बिहार यात्रा के क्रम में मोतिहारी पहुंचे और 7200 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की सौगात प्रदेश को दी. इस पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.

तेजस्वी यादव ने पोस्ट किया गाना 

तेजस्वी ने शनिवार को एक गाना लॉन्च किया है, जिसमें भाजपा के कई वादों को उठाया गया है. इस गाने को उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा है, “मोदी जी ओ मोदी जी, आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है.”

लालू यादव ने भी PM Modi पर साधा निशाना 

इस गाने में जहां बंद पड़ी चीनी मिल के फिर से शुरू करने के वादे नहीं निभाने का जिक्र किया गया, वहीं यह भी कहा गया कि बिना चुनाव के पीएम मोदी नहीं आते हैं. इसके अलावा बिहार में पुल टूटने और कानून व्यवस्था की गिरती स्थिति को लेकर भी निशाना साधा गया है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तंज कसते हुए सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?”

Also read: सीट शेयरिंग को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर INDIA एलायंस की पहली बैठक आज

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना 

बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मोतिहारी के गांधी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला किया था. इस दौरान उन्होंने 7200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया था. उन्होंने इसके अलावा सरकार की कई योजनाएं गिनाईं थीं. राजद के नेता मनोज झा ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को खाली पोटली बताया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version