Tejashwi Yadav News: बिहार सरकार का एक महीना पूरा, तेजस्वी यादव का CM नीतीश कुमार पर वार, दी ये चेतावनी
Tejashwi Yadav News: नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बने आज एक महीना पूरा हो गया है. बीते 16 नवंबर को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ ली थी. इसी मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर हमला बोला.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 6:44 PM
Tejashwi Yadav News: नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री बने आज एक महीना पूरा हो गया है. बीते 16 नवंबर को उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर सातवीं बार शपथ ली थी. इसी मौके पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राज्य सरकार पर हमला बोला. राजद नेता ने भाजपा नेताओं के बयान को मुद्दा बनाकर नीतीश कुमार के खिलाफ जोरदार हमला बोला.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि बिहार सरकार के मंत्री द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर दिए गए बयान पर जवाब मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि विपक्ष के सवालों का नहीं तो अपने ही लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब दें. तेजस्वी यादव ने कहा है कि ‘डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फरेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है.
सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली बीजेपी के सांसद, विधायक और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार की कार्य शैली, मुख्यमंत्री और पार्टी पर सवाल उठाते है.’आगे कहा, ‘हमारी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कारवाई और रोजी-रोटी और स्थाई नौकरी जैसे जनसरोकारी मुद्दों आधारित सकारात्मक राजनीति को कुर्सीवादी लोग कभी नहीं हरा पाएंगे.
चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीने का समय और दे रहे हैं ताकि वो बिहार में फैली रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी को खत्म करने, नौजवानों, छात्रों, संविदाकर्मियों और किसानों की मांगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को काबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके.’
राजद नेता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण वाजिब सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके पास जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो आप अपनी सरकार के सबसे बड़े सहयोगी, उनके मंत्री और जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का ही लोकहित में जवाब दे दीजिए.’