Video: बैनर-पोस्टर लिए धरने पर बैठे तेजस्वी यादव, आरक्षण के जरिए सरकार को घेरने की कोशिश
Tejashwi Yadav Protest: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राजधानी पटना में अपनी पार्टी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तेजस्वी यादव आरक्षण के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. देखें वीडियो…
By Aniket Kumar | March 9, 2025 3:11 PM
Tejashwi Yadav Protest: राजधानी पटना में आज (रविवार) आरजेडी ऑफिस के सामने कार्यकर्ताओं के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव धरना पर बैठे हैं. धरना प्रदर्शन का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राजद कार्यकर्ताओं के साथ तेजस्वी यादव धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके हाथ में आरक्षण से संबंधित एक पोस्टर है. अन्य कार्यकर्ताओं के हाथ में भी पोस्टर दिख रहा है. धरने की जानकारी खुद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार रात एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर दी थी.
‘65% आरक्षण को नौंवी अनुसूची में डलवाना है’
धरना को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “महागठबंधन सरकार में जातीय गणना हुई. उसके बाद आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया. हमने 16 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था, जिससे कुल 65 प्रतिशत आरक्षण हो गया था. हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि बढ़े हुए आरक्षण को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल किजिए. लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया. जिससे बाद पटना हाईकोर्ट में मामला गया तो रद्द और अब सुप्रीम कोर्ट में आरक्षण का मामला चल रहा है. हम लोग मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे. 65% आरक्षण लागू कर नौंवी अनुसूची में डलवाना है.”
हजारों नौकरियों का नुकसान
तेजस्वी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारी सरकार द्वारा बिहार में बढ़ायी गई 𝟔𝟓% आरक्षण सीमा को रोक देने से अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 𝟏𝟔% आरक्षण का सीधा नुकसान हो रहा है, जिससे इन वर्गों के 𝟓𝟎,𝟎𝟎𝟎 से अधिक युवाओं को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 𝐓𝐑𝐄-𝟑 शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में भी आरक्षण लागू नहीं होने से इन वर्गों के हजारों अभ्यर्थियों को हजारो नौकरियों का नुकसान हुआ”.