पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण पर तेजस्वी यादव ने साधा निशाना, लालू यादव ने कहा- अगली बार हमलोग आएंगे लाल किला..
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन लोगों की उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी स्टार्ट अप इंडिया पर बात करेंगे. वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव ने पीएम को लेकर कहा कि अगली बार स्वतंत्रता दिवस पर नरेंद्र मोदी झंडा नहीं फहरा पाएंगे. अगली बार हमलोग आने वाले हैं.
By Sakshi Shiva | August 15, 2023 2:34 PM
Bihar News: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के दिन उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी. लोगों को उम्मीद थी कि वह स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मुद्दों पर बोलेंगे. लेकिन आज के दिन भी प्रधानमंत्री अपने भाषण में राजनीति को लेकर आए. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कोई सत्ता में आए या जाए कोई भी स्थायी नहीं होता. लोग यह देख रहे हैं कि लोकतंत्र और संविधान खतरे में है, महंगाई और बेरोजगारी पर काम नहीं हो रहा है. कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने दरभंगा AIIMS को लेकर झूठ कहा था.
अगली बार आने वाले हैं हमलोग- लालू यादव
वहीं, राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा कि अगली बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडा नहीं फहरा पाएंगे. यह आखिरी बार है जब नरेंद्र मोदी झंडा फहरा रहे है. अगली बार हमलोग आने वाले हैं. इस दौरान लालू यादव ने स्वतंत्रता दिवस की लोगों को शुभकामनाए भी दी. बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने कहा था कि यह कौन से अदृश्य विकास की राजनीति है कि जहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने दरभंगा एम्स के लिए अभी तक स्थल फाइनल किया ही नहीं है और प्रधानमंत्री कह रहे है वहां एम्स खोल दिया गया है. बिहार सरकार ने शोभन बाईपास जैसी बेहतर लोकेशन पर निःशुल्क 151 एकड़ भूमि केद को हस्तांतरित की है जिसमे मिट्टी भराई का 300 करोड़ अतिरिक्त व्यय भी राज्य सरकार वहन कर रही है. हम सकारात्मक एवं विकासोन्मुख राजनीति करते है. दरभंगा सहित अन्य जिलो को इसका संपूर्ण लाभ मिले तभी सबसे उपयुक्त स्थल चयन किया है, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रुप से केंद्र की अभी तक स्वीकृति नहीं मिली.
#WATCH आज के दिन उन लोगों को याद करते हैं जिन्होंने आज़ादी के लिए अपनी कुर्बानी दी लेकिन आज के दिन भी प्रधानमंत्री अपने भाषण में राजनीति को लेकर आए। लोगों को उम्मीद थी कि वे स्टार्ट अप इंडिया, मेक इन इंडिया, किसानों की आय दोगुनी करने जैसे मुद्दों पर बोलेंगे। कोई सत्ता में आए या… pic.twitter.com/fRwCWnzjAV
वहीं, दरभंगा एम्स को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में दूसरा एम्स बनेगा, तो वह दरभंगा के शोभन मे ही बनना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार मे पटना मे एम्स बनना तय हुआ था. 2015 मे जब दूसरे एम्स के बनने की बात आयी, तो हमने कहा कि एक एम्स तो पटना मे बना ही है, बिहार मे दूसरा एम्स बनाना चाहते है तो दरंभगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल है, वही पर बना दीजिए. पहले इसको स्वीकार कर लिया गया और अब कहा जा रहा है कि वहां पर नहीं बनायेगे, अलग कही पर बनायेगे. समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा के डीएम ने एम्स निर्माण को लेकर शोभन बाईपास की जमीन दिखायी थी. वह जमीन काफी अच्छी है. वहां पर फोर लेन सड़क निर्माण करने का हमने निर्दश दिया है. सभी जगहो से वहां पहुंचना आसान है. पता नहीं क्यों वह लोग वहां पर एम्स का निर्माण नही कराना चाहते हैं. जबकि, मेरी इच्छा है कि वही पर एम्स बने.
सोमवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि लोहिया पथ चक्र की शुरुआत हमने दो साल पहले करायी थी. देश मे पहली बार इस तरह की सड़क बनाने का काम किया गया है. कुछ समय पहले लोहिया पथ चक्र का थोड़ा सा हिस्सा बना और अब दूसरा हिस्सा बनकर तैयार है. जब यह लोहिया पथ चक्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो जायेगा तो लोग नेहरु पथ के दोनों ओर से आवागमन मे आसानी होगी. हमने इसका नामकरण लोहिया पथ चक्र किया है. हम बराबर इसके निर्माण कार्य की पगति को देखते रहे है. पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा तैयार की गयी लोहिया पथ चक्र पर आधारित लघु फिल्म मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शित की गयी.